कोरोना इलाज को लेकर जनहित याचिका, SC ने केंद्र को दिया ये निर्देश

जनहित याचिका में मांग की गई है कि देश भर में निजी अस्पताल में कोरोना उपचार की लागत न्यूनतम हो और धर्मार्थ ट्रस्ट इसे बिना किसी लाभ के आधार पर करें.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

  • कोरोना इलाज को लेकर जनहित याचिका
  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगी अस्पतालों की लिस्ट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सुप्रीम कोर्ट में इलाज को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इस जनहित याचिका में मांग की गई है कि देश भर में निजी अस्पताल में कोरोना उपचार की लागत न्यूनतम हो और धर्मार्थ ट्रस्ट इसे बिना किसी लाभ के आधार पर करें.

Advertisement

इस पर सु्प्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि केंद्र यह पता लगाने की कोशिश करें कि क्या ये अस्पताल न्यूनतम लागत वसूल सकते हैं या मुफ्त भी दे सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप उन सभी अस्पताल की पहचान करें और पता करें. कोर्ट ने एक हफ्ते का वक्त दिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1.51 लाख के पार पहुंच गया है. अब तक 4 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 64 हजार से अधिक है. देश में 83 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा 54 हजार को पार कर गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement