कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सुप्रीम कोर्ट में इलाज को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इस जनहित याचिका में मांग की गई है कि देश भर में निजी अस्पताल में कोरोना उपचार की लागत न्यूनतम हो और धर्मार्थ ट्रस्ट इसे बिना किसी लाभ के आधार पर करें.
इस पर सु्प्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि केंद्र यह पता लगाने की कोशिश करें कि क्या ये अस्पताल न्यूनतम लागत वसूल सकते हैं या मुफ्त भी दे सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप उन सभी अस्पताल की पहचान करें और पता करें. कोर्ट ने एक हफ्ते का वक्त दिया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1.51 लाख के पार पहुंच गया है. अब तक 4 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 64 हजार से अधिक है. देश में 83 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा 54 हजार को पार कर गया है.
अनीषा माथुर