कोरोना: राजस्थान पहुंची केंद्र की टीम, अशोक गहलोत बोले- यहां सब ठीक, बस अनाज दिलवाएं

केंद्र सरकार के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में एक टीम भेजी जा रही है. राजस्थान सीएम का कहना है कि अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं, लेकिन अभी अनाज की जरूरत है. जो केंद्र को देना चाहिए.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो: PTI) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो: PTI)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

  • कोरोना से निपटने की केंद्र की निरीक्षण टीम राजस्थान में

  • यहां सब ठीक, बस गेहूं मुहैया करवाएं: CM अशोक गहलोत

देश के जिन इलाकों या जिलों में कोरोना वायरस का ज्यादा असर दिख रहा है, वहां पर केंद्र सरकार ने अपनी एक टीम भेजने का फैसला लिया है. ये टीम ज़मीनी हालात को परखेगी. इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है. अशोक गहलोत का कहना है कि केंद्र ने जो टीम भेजी है, उससे हमारे अधिकारी बात कर रहे हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि हमारे यहां बाकी सब तो ठीक है, लेकिन गेहूं और मजदूरों की समस्या है, इसको दूर करने की जरूरत है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इसको लेकर ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि लॉकडाउन के दौरान राशन की मांग बढ़ गई है, ऐसे में परिवारों को अधिक से अधिक राशन की जरूरत है.

मुख्यमंत्री के मुताबिक, राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से अधिक गेहूं देने की अपील की है, ताकि लोगों को दिया जा सके.

मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि FCI के गोदामों में गेहूं भरा हुआ है, लेकिन लोगों को खाने की समस्या हो रही है. भारत सरकार को तुरंत गोदाम खोलने चाहिए और अनाज देना चाहिए.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

आपको बता दें कि जिन इलाकों में कोरोना वायरस के ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, वहां पर केंद्र द्वारा एक टीम भेजी जा रही है. मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ दूसरे शहरों में भेजी जा रही इस टीम को ICMT नाम दिया गया है.

इन टीम को लेकर पश्चिम बंगाल की सरकार और केंद्र सरकार में ठनी हुई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस तरह की टीम का विरोध किया है और कहा है कि राज्य सरकारों से परामर्श किए बिना ऐसे टीम भेजना गलत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement