कोरोना: मुंबई में लाश दफनाने वालों के लिए NGO ने बनाई PPE किट

NGO ये किट कब्रिस्तान के ट्रस्टियों को मुफ्त में दे रहा है, जिससे कि लोगों में इस वायरस के प्रसार को रोका जा सके. जाहिर है भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 5000 के पार चली गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 150 के करीब पहुंच गई है.

Advertisement
कब्रिस्तान के कर्मचारियों को PPE किट करेंगे दान कब्रिस्तान के कर्मचारियों को PPE किट करेंगे दान

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

  • कब्रिस्तान के कर्मचारियों को मिलेगी PPE किट
  • ट्रस्टियों को मुफ्त में मिलेगा ये किट

मुंबई की एक NGO (गैर सरकारी संस्थान) ने एक PPE किट तैयार की है. ये किट उन लोगों के लिए लाभकारी है जो कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों को दफनाने जाते हैं. NGO ने इस तरह के लोगों की मदद के लिए ये विशेष किट तैयार की है. दो कब्र खोदने वाले और चार कंधा देने वाले यानी कि कुल छह लोगों के लिए 6PPE किट का एक सेट तैयार किया गया है.

Advertisement

NGO ये किट कब्रिस्तान के ट्रस्टियों को मुफ्त में दे रहा है, जिससे कि लोगों में इस वायरस के प्रसार को रोका जा सके. जाहिर है भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 5000 के पार चली गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 150 के करीब पहुंच गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना वायरस की वजह से भारत की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के बावजूद पिछले नौ दिनों में जिस तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, निश्चय ही वो चौंकाने वाला है. कई बार समाज में कोरोना वायरस के फैलने की वजह भयंकर लापरवाही देखी जा रही है, ऐसे में लोगों को जल्द से जल्द जागरूक होने की जरूरत है. क्योंकि यह एक दूसरे से फैलने वाला रोग है.

यह बीमारी कितनी खतरनाक है इस बारे में ऐसे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कोई कोरोना संक्रमित रोगी मर जाता है. उसके बाद भी मृत शरीर के संपर्क में आने वाला व्यक्ति, इस बीमारी से संक्रमित हो सकता है.

Advertisement

ऐसे में लोगों के लिए यह समझना जरूरी है कि भावुकतावश भी एक पल के लिए लापरवाह नहीं हो सकते. क्योंकि ऐसा करने पर वो अपने अलावा आसपास के अन्य कई लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुस संख्या 11,000 के पार पहुंच गई है. जबकि 72 मरीजों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है. वहीं मुंबई में कोरोना के 214 एपीसेंटर को सील कर दिया गया है.

बीते 24 घंटे में 72 नए केस आने से मरीजों की संख्या सात सौ के पार हो चुकी है. इसके अलावा मुंबई में सरकार ने बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement