भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया है. 23 मार्च से 25 मार्च तक इन जिलों में लॉकडाउन रहेगा.
इन जिलों में आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर का नाम शामिल है. 31 मार्च तक ये जिले पूरी तरह से लॉकडाउन रहेंगे. इस इस दौरान जरूरी सेवाएं राज्य में जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में लॉकडाउन: बॉर्डर सील, बसें-दफ्तर बंद, जानें क्या-क्या बदलेगा
कोरोना के रोकथाम के लिए केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें संभव कदम उठा रही हैं. पीएम मोदी ने जहां देश में 'जनता कर्फ्यू' लगाने का आह्वान किया, तो वहीं राज्य सरकारें लॉकडाउन को ओर बढ़ रही है.
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर रविवार को पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है, तो वहीं एक के बाद एक महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित तमाम राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया.
इससे पहले भारती रेलवे ने भी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 31 मार्च तक सभी मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 390 के पार हो गई है. देश में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 74 मामले सामने आए हैं. कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं.
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 74 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. जबकि दो लोगों की मौत हुई है. वहीं बिहार में भी दो मामले सामने आए हैं जिनमें से दोनों लोगों की मौत हो गई है. वहीं उत्तराखंड में 4, पश्चिम बंगाल में 5, तमिलनाडु में 7, चंडीगढ़ में 6, जम्मू-कश्मीर में 4, ओडिशा में 2, आंध्र प्रदेश में 5, छत्तीसगढ़ में 1, हिमाचल प्रदेश में 2, मध्य प्रदेश में 4, पुडुचेरी में 1.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से देश में 7वीं मौत, 67 साल के बुजुर्ग ने सूरत में तोड़ा दम
aajtak.in