हिमाचल: लॉकडाउन तोड़ पिकनिक मनाने पहुंचे दोस्त, वाटरफॉल में पैर फिसलने से एक की मौत

हिमाचल प्रदेश से एक मामला सामने आया है, जहां पर कुछ दोस्त लॉकडाउन तोड़ पिकनिक मनाने पहुंचे. इस बीच वाटरफॉल के पास पैर फिसलने से एक युवक की मौत हो गई.

Advertisement
कोरोना के चलते हिमाचल में भी लागू है लॉकडाउन कोरोना के चलते हिमाचल में भी लागू है लॉकडाउन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

  • हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन तोड़ना पड़ा महंगा
  • पिकनिक मनाने गए युवक की मौत

कोरोना वायरस के महासंकट के बीच देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि घर से बाहर ना निकलें, सिर्फ जरूरी काम वाले ही लोग बाहर आएं. लेकिन सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने की लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है इसका उदाहरण हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. यहां पर कुछ दोस्त लॉकडाउन तोड़ पिकनिक मनाने आए, लेकिन हादसे में एक को अपनी जान गंवानी पड़ी.

Advertisement

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में मौजूद एक वाटरफॉल पर पांच दोस्त पिकनिक मनाने के लिए गए. लेकिन इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा, यहां पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक की उम्र करीब 29 साल बताई जा रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जब मामला सामने आया, तो स्थानीय पुलिस ने इसे सख्ती से बरता. और बाकी चारों दोस्तों पर लॉकडाउन तोड़ने का केस दर्ज कर लिया गया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, सभी दोस्त वाटरफॉल के पास पिकनिक मना रहे थे, शराब पी रहे थे तभी एक व्यक्ति का पैर फिसल गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की वजह से शव को निकाला. इस मामले के बाद इलाके में सख्ती बढ़ाई गई है, पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण जो 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है वह 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस बीच किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है. देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां लोग लॉकडाउन में लापरवाही बरत रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement