कोरोना: सिसोदिया बोले- LG के आदेश से अफरा-तफरी, गृह मंत्री बंद करवाएं नई व्यवस्था

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि एलजी साहब के आदेश की वजह से एंबुलेंस का सिस्टम दबाव में है. कोरोना मरीजों को बसों में बैठा कर ले जाना पड़ रहा है.

Advertisement
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

  • कोरोना मरीजों के अनिवार्य क्वारनटीन पर बवाल
  • मनीष सिसोदिया ने की फैसले को वापस लेने की मांग

कोरोना संकट के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केजरीवाल सरकार फिर आमने-सामने आ गई है. इस बार मामला कोरोना के मरीजों के होम क्वारनटीन का है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि एलजी साहब के आदेश की वजह से एंबुलेंस का सिस्टम दबाव में है. बसों में लोगों को बैठा कर ले जाना पड़ रहा है.

Advertisement

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अफरा-तफरी मच गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाला व्यक्ति या तो घर रहना चाहता है या हॉस्पिटल जाना चाहता है, लेकिन एलजी साहब की आदेश की वजह से हर कोई घर ही रहना चाहता है. कोई हॉस्पिटल या क्वारनटीन सेंटर नहीं जाना चाहता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उपराज्यपाल अनिल बैजल और गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने गृह मंत्री अमित शाह को भी चिट्ठी लिखी है कि आप दिल्ली में खुद काम देख रहे हैं और सकारात्मक रूप से काम कर रहे हैं. अमित शाह जी से कहा है कि इसको बंद करवाइए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दो मॉडल हैं. एक अमित शाह जी का मॉडल है, जिसमें सभी पॉजिटिव लोगों को कोविड केअर सेंटर जाना है. दूसरा केजरीवाल जी का मॉडल है, जिसमें मेडिकल टीम घर पर आती है और देखती है कि क्वारनटीन सेंटर जाने की जरूरत है या फिर होम आइसोलेशन से काम चल जाएगा.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमको वह व्यवस्था लागू करनी चाहिए, जिसमें लोगों को कम से कम समस्या हो. पिछले चार से पांच दिनों में लोग दुखी हो रहे हैं, क्योंकि सबको क्वारनटीन सेंटर में जांच के लिए भेजा जा रहा है. अमित शाह जी ने पहले भी एलजी साहब का 5 दिन अनिवार्य क्वारनटीन वाला आदेश वापस करवाया था.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

अमित शाह से अपील करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के गृह मंत्री की जिम्मेदारी है कि वह एलजी साहब से कहकर इस व्यवस्था को बंद करवाएं और पुरानी व्यवस्था लागू करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement