सेंट्रल दिल्ली की DM निधि श्रीवास्तव के ड्राइवर को भी हुआ कोरोना

दिल्ली में सरकारी दफ्तर भी कोरोना संक्रमण की जद में आ रहे हैं. ताजा मामला सेंट्रल दिल्ली की डीएम निधि श्रीवास्तव से जुड़ा हुआ है. उनके ड्राइवर में कोरोना की पुष्टि हुई है.

Advertisement
दिल्ली में अब तक 3500 से अथिक कुल कंफर्म केस (फाइल फोटो) दिल्ली में अब तक 3500 से अथिक कुल कंफर्म केस (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

  • दिल्ली में कोरोना के 3500 से अधिक मामले
  • अब तक दिल्ली पुलिस के 45 जवान संक्रमित

दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 3500 से अधिक लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. सरकारी दफ्तर भी कोरोना संक्रमण की जद में आ रहे हैं. ताजा मामला सेंट्रल दिल्ली की डीएम निधि श्रीवास्तव से जुड़ा हुआ है. उनके ड्राइवर में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद हड़कंप मच गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, सेंट्रल जिले की डीएम निधि श्रीवास्तव का दफ्तर पुरानी कोतवाली इलाके दरियागंज इलाके में है. डीएम का ड्राइवर नार्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में रहता है. आज ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल ड्राइवर अपने घर है. जल्द दिल्ली सरकार तय करेगी उसे किस अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

एहतियात के तौर पर ड्राइवर के घरवालों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जा सकता है. वहीं, जिस दफ्तर में ड्राइवर, डीएम निधि श्रीवास्तव के साथ ड्यूटी पर था, उसे जल्द सैनिटाइज करवाया जाएगा. इसके साथ ही ड्राइवर के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है. सभी लोगों को क्वारनटीन किया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस बीच 14 दिन के बाद चांदनी महल थाना खुल गया. यहां के 9 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और बाकी क्वारनटीन किए गए थे. दिल्ली पुलिस ने अब दिल्ली सरकार के साथ मिलकर कोरोना टेस्टिंग सेंटर भी बना दिया है, जहां सिर्फ दिल्ली पुलिस के जवानों का कोरोना का टेस्ट होगा. दिल्ली पुलिस के 45 जवानों को कोरोना हो चुका है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement