भारत में पहली मौत के वक्त दुनिया में हाई स्पीड से फैल रहा था जानलेवा कोरोना वायरस

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. यानी लगभग पूरी दुनिया इस जानलेवा वायरस की चपेट में है. 20 जनवरी को पूरी दुनिया में कोरोना के 282 पॉजिटिव केस थे. इनमें ज्यादातर केस चीन के थे. चीन के बाहर जापान और साउथ कोरिया में 1-1 केस थे. जबकि थाईलैंड में 2 केस थे. लेकिन मार्च आते-आते कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया.

Advertisement
फिलहाल पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है फिलहाल पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

12 मार्च, 2020. ये वो तारीख है जब भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित पहले मरीज की मौत हुई. वायरस से बीमार कलबुर्गी (कर्नाटक) के 76 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इस वक्त भारत में कोरोना के पॉजिटिव केस भी इस बुजुर्ग की उम्र से कम (74) थे. लेकिन दूसरी तरफ दुनिया में कोरोना वायरस ने स्पीड पकड़ ली थी. WHO ने भी इसी दिन कोरोना को महामारी घोषित किया और इसके बाद दुनिया ने जो देखा वो पहले कभी नहीं हुआ था.

Advertisement

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. यानी लगभग पूरी दुनिया इस जानलेवा वायरस की चपेट में है. 20 जनवरी को पूरी दुनिया में कोरोना के 282 पॉजिटिव केस थे. इनमें ज्यादातर केस चीन के थे. चीन के बाहर जापान और साउथ कोरिया में 1-1 केस थे. जबकि थाईलैंड में 2 केस थे. लेकिन मार्च आते-आते कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया.

12 मार्च आते-आते अकेले चीन में कोरोना वायरस के 80 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए और 11 लोगों की मौत हो गई. दुनिया के बाकी देशों में यह संख्या 40 हजार के पार चली गई. इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार इतनी तेजी से हुआ कि 14 मार्च को दुनिया में डेढ़ लाख केस हो गए.

Advertisement

18 मार्च- दो लाख केस..

19 मार्च- सवा दो लाख केस..

20 मार्च- ढाई लाख केस

21 मार्च- 2 लाख 75 हज़ार केस

22 मार्च- 3 लाख के पार

23 मार्च- 3 लाख 53 हज़ार के पार

अब आलम ये हो गया है कि हर दिन हजारों की तादाद में मौत हो रही हैं. यानी कोरोना वायरस मौत का तांडव मचा रहा है. दुनिया भर में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा देखें तो इसमें भी 12 मार्च से बहुत तेजी आई है.

ICMR का दावा- लॉकडाउन का पालन सख्ती से हो तो हार जाएगा कोरोना वायरस

कोरोना से दुनिया में 13 फरवरी तक 1383 मौतें हुई थीं और 12 मार्च तक यह संख्या 4981 तक पहुंच गई. इसी दिन WHO ने इसे महामारी घोषित कर दिया. कोरोना जैसे महामारी घोषित होने का इंतजार कर रहा था और इसके बाद मौत के आंकड़े में जो इजाफा हुआ वो डराने वाला था.

14 मार्च- 5833 मौत

17 मार्च- 7978 मौत

19 मार्च- 10,031 मौत

20 मार्च- 11,387 मौत

21 मार्च- 13013 मौत

22 मार्च- 14647 मौत

23 मार्च को मौत की यह संख्या 15400 के पार चली गई. यानी पिछले कुछ दिनों से हर रोज़ लगभग 1000 से ज़्यादा लोग मर रहे हैं. भारत में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों में ही बढ़ा है. 24 मार्च की सुबह 9 बजे तक भारत में कोरोना से 10 मौत हुई हैं. लेकिन पहली मौत के वक्त जब दुनिया में कोरोना कहर बरपा रहा था, उस वक्त भारत में न लॉकडाउन लागू किया गया था और न ही कोई और पाबंदी लगाई गई थी. एयरपोर्ट्स पर जरूर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement