महाराष्ट्र में क्यों नहीं रुक रहा कोरोना? राहुल बोले- हम वहां डिसिजन मेकर नहीं

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर राहुल गांधी ने कहा कि हम महाराष्ट्र में सरकार को समर्थन कर रहे हैं लेकिन फैसला लेने की क्षमता में नहीं हैं. हम पंजाब-छत्तीसगढ़-राजस्थान में फैसला लेने की क्षमता में हैं.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

  • महाराष्ट्र पर राहुल गांधी का बड़ा बयान
  • बोले- हम वहां डिसिजन मेकर नहीं हैं

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा कि हम महाराष्ट्र में सरकार को समर्थन कर रहे हैं लेकिन फैसला लेने की क्षमता में नहीं हैं. हम पंजाब-छत्तीसगढ़-राजस्थान में फैसला लेने की क्षमता में हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि जितनी ज्यादा कनेक्टटेड जगह हैं, वहां कोरोना होता है. मुंबई-दिल्ली में इसलिए अधिक मामले हैं, हम महाराष्ट्र में सरकार को समर्थन कर रहे हैं, लेकिन फैसला लेने की क्षमता में नहीं हैं. हम पंजाब-छत्तीसगढ़-राजस्थान में फैसला लेने की क्षमता में हैं.

राहुल का वित्त मंत्री को जवाब- परमिशन दें तो पैदल यूपी चला जाऊंगा, मजदूरों का बैग भी उठाउंगा

हालांकि, राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र को भी केंद्र सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए. हम सिर्फ केंद्र सरकार को सुझाव दे सकते हैं, लेकिन सरकार को क्या मानना है वो उनके ऊपर ही है.

राहुल का आरोप- क्रेडिट रेटिंग के कारण प्रवासियों को नगदी नहीं दे रही सरकार

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो महीने पहले कहा था कि हम 21 दिन में कोरोना वायरस को हरा देंगे, लेकिन अब 60 दिन बाद हमारे देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है और लॉकडाउन को हटाया जा रहा है. लॉकडाउन का मकसद पूरी तरह से फेल हो गया है.

Advertisement

राहुल गांधी का वार- पीएम ने पहले फ्रंटफुट पर खेला, लेकिन अब बैकफुट पर हैं

राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन के चार चरणों में वो नतीजे नहीं मिले हैं, जो पीएम ने उम्मीद की थी. ऐसे में अब हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि सरकार आगे क्या करेगी, क्योंकि लॉकडाउन फेल हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी शुरुआती वक्त में फ्रंटफुट पर खेलते हुए दिखे, लेकिन अब वो बैकफुट पर हैं. पीएम को फिर से फ्रंटफुट पर आना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement