मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना मरीजों के आंकड़े के साथ-साथ मरीजों की मौत की संख्या की सही फीडिंग नहीं होने पर अधिकारियों से बेहद खफा दिखे. मुख्यमंत्री ने हिदायत देते हुए कहा कि ऑनलाइन पोर्टल में सही जानकारी फीड नहीं करने पर मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और अन्य लोग जिम्मेदार उत्तरदायी होंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री योगी की सख्ती के बाद सीएम कार्यालय की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया.
कोरोना अपडेट में आंकड़ों की हेराफेरी
गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना अपडेट में आंकड़ों की हेराफेरी की जा रही है. गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कल और आज (रविवार और सोमवार) के आंकड़ों में भारी अंतर नजर आ रहा है.
कल जारी किए गए प्रेस नोट में कुल संक्रमितों की संख्या 918 थी, जबकि आज कुल 19 नए मामले आज के प्रेसनोट में स्वास्थ्य विभाग ने दर्शाए हैं. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या आज 958 है.
इसी तरह बीते 24 घंटों में कुल मृतकों की संख्या 0 बताई गई है जबकि कल से आज तक मृतकों की संख्या 46 से बढ़कर 49 हो गई है.
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सही आंकड़ों को लेकर कई बार नाराजगी जताने के साथ-साथ दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. लेकिन गाजियाबाद में आंकड़ों की हेराफेरी जारी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह हुई बैठक में सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर मेडिकल स्क्रीनिंग का वृहद अभियान संचालित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सर्वे के माध्यम से स्क्रीनिंग की जाए.
उपचार की पूरी व्यवस्था हो सुनिश्चितः CM योगी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टीमों की संख्या में वृद्धि करते हुए लगभग 1 लाख से अधिक टीम गठित कर मेडिकल स्क्रीनिंग की कार्रवाई की जाए. उन्होंने स्क्रीनिंग में संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों के उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिया.
इसे भी पढ़ें --- गोल्ड ने बनाया ऊंचाई का नया रिकार्ड, कोरोना संकट के बीच निवेश का बना भरोसेमंद साधन
इस बीच अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को निर्देशित किया गया है कि जहां भी कोविड हेल्प डेस्क हैं, वहां पर बड़ा बोर्ड लगवाया जाए. साथ ही अगले 2 दिनों में कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं.
इसे भी पढ़ें --- कोरोना: केजरीवाल बोले- एक हफ्ते में बढ़े 1 हजार एक्टिव केस, 3 गुना हो रहे टेस्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अस्पतालों में सुरक्षात्मक उपकरणों जैसे PPE किट, मास्क, ग्लव्ज आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने निर्देश भी दिए हैं.
शिवेंद्र श्रीवास्तव / तनसीम हैदर