रेल भवन में एक और कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, दो दिन के लिए दफ्तर बंद

रेल भवन में एक और कोरोना वायरस का मरीज मिला है. इसके बाद अब रेल भवन को दो दिनों के लिए बंद रखा जाएगा. अब मंगलवार और बुधवार दो दिनों के लिए रेल भवन को बंद कर दिया गया है.

Advertisement
लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस (पीटीआई) लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस (पीटीआई)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

  • रेल भवन में कोरोना संक्रमित एक और मरीज
  • मंगलवार और बुधवार को बंद रहेगा रेल भवन

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. हर रोज नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं अब रेल भवन में एक और कोरोना वायरस का मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

रेल भवन में एक और कोरोना वायरस का मरीज मिला है. इसके बाद अब रेल भवन को दो दिन के लिए बंद रखा जाएगा. मंगलवार और बुधवार दो दिन के लिए रेल भवन को बंद किया गया है. रेल भवन में कोरोना वायरस का ये दूसरा मामला सामने आया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इससे पहले दिल्ली में मौजूद रेल भवन में रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) के डीजी का स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. मरीज का ऑफिस रेल भवन के चौथे फ्लोर पर था. इसके बाद भी रेल भवन को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया था.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

अब तक कितने मरीज?

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 1,38,845 तक पहुंच चुका है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में अब तक 13418 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली में अब तक 261 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. वहीं 6540 कोरोना मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement