ड्रोन ऑपरेशंस के लिए GUARD पोर्टल लॉन्च, सरकारी एजेंसियों को मिलेगी सुविधा

कोरोना के बढ़ते मामले पर नजर बनाए रखने, जरूरी सामानों को पहुंचाने आदि के लिए ड्रोन की भूमिका अहम हो गई है. पुलिस ड्रोन्स के जरिए अपने-अपने इलाकों पर नजर रख रही है.

Advertisement
कोरोना संकट के दौर में ड्रोन की भूमिका अहम होती जा रही (फाइल-पीटीआई) कोरोना संकट के दौर में ड्रोन की भूमिका अहम होती जा रही (फाइल-पीटीआई)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

  • पोर्टल पर जाने के लिए सबसे पहले लॉग इन करना होगा
  • MoCA ने 12 शर्तों के साथ ड्रोन के प्रयोग की अनुमति दी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) संबंधित ड्रोन संचालन के लिए सरकारी एजेंसियों को सशर्त छूट प्रदान करते हुए फास्ट ट्रैक GARUD (गवर्नमेंट ऑथराइजेशन फॉर रिलीफ यूजिंग ड्रोन) पोर्टल (garud.civilaviation.gov.in) लॉन्च किया है.

इस पोर्टल पर जाने पर सबसे पहले लॉग इन करना पड़ेगा. बिना लॉग इन के इस वेबसाइट के अंदर नहीं जा सकते. कोरोना वायरस की चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकारी संस्थाओं को सहायता प्रदान करने के लिए यह कदम उठाया गया है और अगले आदेश तक लागू रहेगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नोटिस के प्रावधानों के तहत सशर्त छूट दी गई है और अगर कोई भी इन शर्तों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से 2 मई को सशर्त ड्रोन को उड़ाने की अनुमति दी गई थी. भारत सरकार ने रिमोटली पायलेटेड एयरक्रॉफ्ट सिस्टम (RPAS) जिसे आम भाषा में ड्रोन्स कहते हैं, को कोरोना से मिल रही चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकारी संस्थाओं को 12 शर्तों के साथ इस्तेमाल की छूट दी गई है.

हर ड्रोन का अपना यूनिक नंबर

हर रिमोटली पायलेटेड एयरक्रॉफ्ट (ड्रोन) का अपना यूनिक पहचान संख्या होगी जिसे नागर विमानन महानिदेशालय की ओर से जारी किया जाएगा. हर ड्रोन में 25 किलो से ज्यादा वजन नहीं रखा जा सकेगा. साथ ही ड्रोन को 200 फीट की ऊंचाई से ज्यादा नहीं ले जाया सकेगा. इसका इस्तेमाल सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच करना होगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन: मजदूरों के टिकट पर घमासान, रेलवे के लेटर में किराया वसूलने का आदेश

सक्षम प्राधिकारी की ओर से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करना और दो सप्ताह से भी कम समय में पोर्टल लॉन्च करना MoCA, DGCA, AAI और NIC के अधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है. MoCA ने इस मिशन में शामिल सभी के योगदान की सराहना की है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: लॉकडाउन खुलते ही चीन के बाजारों में क्या हुआ?

कोरोना के बढ़ते मामले पर नजर बनाए रखने, जरूरी सामानों के पहुंचाने आदि के लिए ड्रोन की भूमिका अहम हो गई है. पुलिस ड्रोन्स के जरिए अपने-अपने इलाकों पर नजर रख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement