दिल्ली: तुगलकाबाद एक्सटेंशन में 15 और पॉजिटिव केस, कोरोना के मरीज हुए 53

तुगलकाबाद एक्सटेंशन, दिल्ली का तीसरा सबसे बड़ा कोरोना वायरस हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन बनकर उभरा है. तुगलकाबाद एक्सटेंशन में इससे पहले 20 अप्रैल को 35 नए मामले सामने आए थे.

Advertisement
तुगलकाबाद एक्सटेंशन तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट (सांकेतिक तस्वीर-पीटीआई) तुगलकाबाद एक्सटेंशन तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट (सांकेतिक तस्वीर-पीटीआई)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

  • तुगलकाबाद एक्सटेंशन में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस
  • दिल्ली का तीसरा सबसे बड़ा कंटेनमेंट जोन

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद इस इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 53 हो गई है. हालांकि इन सभी के सैंपल पहले ले लिए गए थे. लेकिन जिलाधिकारी को रिपोर्ट शुक्रवार को मिली है.

Advertisement

बता दें, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, दिल्ली का तीसरा सबसे बड़ा कोरोना वायरस हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन बनकर उभरा है. तुगलकाबाद एक्सटेंशन में इससे पहले 20 अप्रैल को 35 नए मामले सामने आए थे. सबसे पहले सिर्फ 3 लोग कोरोना पॉजिटिव थे, जिसमें एक परचून की दुकान का मालिक संक्रमित था.

संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यहां की गली नंबर 26 और 27 के 94 लोगों का कोविड-19 टेस्ट हुआ. इस जांच में 35 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद गली नंबर 26 और 27 को पूरी तरह से सील कर दिया गया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना वायरस से देश में मृतकों की संख्या 1,218 हुई

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,218 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 37,336 तक पहुंच गई है.

Advertisement

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी इस महामारी से संक्रमित 26,167 मरीजों का इलाज चल रहा है और 9,950 लोग स्वस्थ हो गए हैं. एक मरीज देश से बाहर चला गया है.

इन मामलों में कुल 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इस वायरस से शुक्रवार की शाम से हुईं मौतों के मामलों में महाराष्ट्र से 26, गुजरात से 22, मध्य प्रदेश से आठ, राजस्थान से चार, दिल्ली से दो और उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और तमिलनाडु से एक-एक मामला शामिल है.

इस वायरस से सबसे अधिक 485 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 236, मध्य प्रदेश में 145, राजस्थान में 62, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश में 42 और पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 11,506 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके बाद गुजरात में 4,721, दिल्ली में 3,738 और मध्य प्रदेश में 2,719 मामले हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राजस्थान में 2,666 मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु में 2,526 और उत्तर प्रदेश में 2,328 मामले हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement