लॉकडाउन में भी चल रहे हैं इफ्को के प्लांट, किसानों को नहीं होगी खाद की किल्लत

देश के किसानों को आने वाले दिनों में खाद की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए हजारों मजदूर और कर्मचारी महामारी के दौरान भी इफ्को के कारखानों में काम कर रहे हैं. इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का जिम्मा उठाते हुए इफ्को इनके लिए सैनिटाइजर, साबुन और मास्क की नियमित सप्लाई कर रही है.

Advertisement
इफ्को के केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है. इफ्को के केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

  • इफको ने शुरू किया ब्रेक द कोरोना चेन अभियान
  • कोरोना का संक्रमण रोकने की पहल
  • खाद कारखानों में जारी है उत्पादन

भारत की सहकारी संस्था इंडियन फॉर्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) कोरोना वायरस के खिलाफ बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चला रही है. इफ्को ने इसे ‘ब्रेक द कोरोना चेन’ नाम दिया है. इसके तहत लोगों को को इस वाइरस से बचने के तरीकों और एहतियाती उपायों को बताया जा रहा है. उर्वरक उद्योग की महत्ता को देखते हुए इफ्को के सभी संयंत्र इस महामारी के दौरान भी चल रहे हैं.

Advertisement

इफ्को ने बताया कि उसके स्टाफ लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, उचित स्वच्छता और स्वस्थ आहार के साथ-साथ कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए लोगों को मास्क पहनने, गमछे से चेहरा ढंकने को कह रहे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देश भर में अलग-अलग स्थानों पर 3.5 लाख से अधिक विटामिन-सी के टैबलेट्स, 50,000 मेडिकेटेड साबुन, 20,000 मास्क, 5,000 सैनिटाइजर और मेडिकल किट वितरित किए गए हैं.

राहत सामग्री बांटते IFFCO के कर्मचारी

इफ्को के प्लांट में प्रोडक्शन जारी

देश के किसानों को आने वाले दिनों में खाद की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए हजारों मजदूर और कर्मचारी महामारी के दौरान भी इफ्को के कारखानों में काम कर रहे हैं. इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का जिम्मा उठाते हुए इफ्को इनके लिए सैनिटाइजर, साबुन और मास्क की नियमित सप्लाई कर रही है. विभिन्न राज्यों में प्रवासियों और मजदूरों के परिवारों को खाद्य सामग्री के साथ राशन किट भी दिए जा रहे हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

इफ्को के बिक्री केन्द्रों, गोदामों, सहकारी समितियों, ई-बाजार आउटलेट्स और रेक बिंदुओं पर कीटाणुनाशक उपलब्ध कराने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है.

बता दें कि इफ्को ने पीएम-केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. इफ्को के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी जी ने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में वित्तीय योगदान का अपना महत्व है, लेकिन इस महामारी को फैलने से रोकने में सामाजिक जागरूकता की भूमिका बेहद अहम है, यही कारण है की इफ्को और इसके कर्मचारियों ने इस कठिन समय में जिम्मेदारीपूर्वक हाथ बंटाने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement