कोरोना का असर, एम्स ने अगले आदेश तक बंद की OPD सेवा

अब तक कोरोना के 428 केस सामने आ चुके हैं और 8 लोगों की मौत हो चुकी है. एम्स ने भी ओपीडी सर्विस बंद करने का फैसला किया है. दिल्ली और पटना एम्स में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.

Advertisement
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 433 हुई (फाइल फोटो-PTI) देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 433 हुई (फाइल फोटो-PTI)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

  • दिल्ली समेत कई शहरों में लॉकडाउन
  • दिल्ली-पटना एम्स ने बंद की OPD सेवा

जैसे-जैसे कोरोना वायरस की मार बढ़ रही है, देश में सख्ती भी बढ़ती जा रही है. अब तक 428 केस सामने आ चुके हैं और 8 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर-शहर लॉक डाउन है. इस बीच एम्स ने भी ओपीडी सर्विस बंद करने का फैसला किया है. दिल्ली और पटना एम्स में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.

Advertisement

लॉकडाउन के कारण देश कई बड़े शहर थम गए हैं. जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन से दिल्ली बदली-बदली है. सड़कों पर भीड़ कम है और दिनों की तरह भागम-भाग नहीं दिख रही है. आज राजधानी की सड़कों पर वहीं निकल रहे हैं, जो इमरजेंसी सेवा से जुड़े हैं या फिर वो जो जरूरत की चीजें खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले हैं.

कोरोना जांच के लिए सरकार ने बढ़ाई लैबों की संख्या, अब 116 जगह होंगे टेस्ट

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लगा जाम

लॉकडाउन में दिल्ली की सीमाएं सील है यानी इमरजेंसी सेवा छोड़कर दिल्ली में किसी की भी एंट्री पर रोक है और इसका असर दिखने भी लगा है. हर बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेंडिंग कर रखी है और दिल्ली आने वालों की भीड़ है. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भी गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. यहां एसपी सिटी को मैदान में उतरना पड़ा. उन्होंने लोगों से वापस जाने की अपील की.

Advertisement

बसें-मेट्रो-ट्रेन बंद

दिल्ली के लॉकडाउन में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. 31 मार्च तक मेट्रो सेवा भी ठप रहेगी. प्राइवेट बसें, ट्रैक्सी, ई-रिक्शा को सड़कों पर चलने की इजाजत नहीं है. इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों को दिक्कत ना हो, इसके लिए सिर्फ 25 फीसदी डीटीसी बस सड़कों पर दौड़ रही हैं. बहुत जरूरी काम है तो आपको अपने निजी वाहन का इस्तेमाल करना होगा.

ये दुकानें खुली हैं

दिल्ली में अस्पताल, मेडिकल स्टोर., दूध की दुकान, राशन की दुकान, बिजली, पानी के दफ्तर, टेलीकॉम और डाक सेवा, बैंक, ATM, पेट्रोल पंप, पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन, होम डिलीवरी और टेक अवे वाले रेस्टोरेंट ये सब खुले हैं यानी आपको घबराने की जरूरत नहीं है. रोजमर्रा की चीजें आराम से उपलब्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement