कोरोना का कहरः गुजरात में 3 और पॉजिटिव केस, अहमदाबाद में 31 तक पान की दुकानें बंद

गुजरात में भी कोरोना वायरस का असर दिखने लगा है. अब तक 5 लोगों में पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं. बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अहमदाबाद में 31 मार्च तक पान की सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
कोरोना को देखते हुए गुजरात का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट कोरोना को देखते हुए गुजरात का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

  • सभी पांचों हाल ही में विदेश से लौटे थे
  • अहमदाबाद में अकेले 2 केस सामने आए
  • 31 तक अहमदाबाद में पान की दुकानें बंद
  • राजकोट-सूरत में धारा 144 लगा दी गई

देश के अन्य राज्यों की तरह गुजरात में भी कोरोना वायरस का प्रकोप दिखने लगा है. राज्य में कोरोना के 3 और पॉजिटीव केस सामने आए हैं. इस तरह के अब तक राज्य में कुल 5 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं और ये सभी पांचों विदेश से लौटे थे.

Advertisement

इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना का खौफ छाया हुआ है. गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शुक्रवार को गुजरात में कोरोना से जुड़े 3 और नए केस पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. दरअसल ये तोनों लोग विदेश से लौटे थे, जिसमें 2 मामले अहमदाबाद के हैं और एक मामला वडोदरा का है.

गौरतलब है कि गुरुवार शाम को ही गुजरात में एक मामला राजकोट और एक मामला सूरत से सामने आया था. इस तरह से अब तक कुल 5 केस पॉजिटिव हो चुके हैं. जिन शहरों में यह केस सामने आया है उसमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट शहर शामिल हैं.

हजार लोगों के संपर्क में आया राजकोट वाला शख्स

स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि का कहना है कि जो लोग विदेश से लौट रहे हैं उनसे अनुरोध है कि वो सरकारी अधिकारियों के साथ बहस ना करते हुए सरकार की ओर से तैयार किए गए क्वारनटीन में रहे या अपने घर पर क्वारनटीन में रहें.

Advertisement

गुजरात में अब तक कोरोना वायरस से जुड़े करीब 200 मामलों की जांच की गई है, जिसमें 5 केस पॉजिटिव आए हैं, जबकि 175 केस निगेटिव निकले हैं. करीब 22 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. राजकोट का जो पॉजिटिव केस आया है, उसकी वजह से करीबन 19 लोगों को क्वारनटीन सेंटर में रखा गया है.

राजकोट का ये शख्स युएई से पहले मुंबई उतरा और फिर जनरल कोच में राजकोट ट्रेन से आया. यहां आने के बाद वह अपने रिश्तेदारों के यहां भी गया था. इस दौरान यह शख्स करीब हजार लोगों के संपर्क में आया. प्रशासन उन सभी लोगों को तलाश कर चेकिंग कर रही है.

31 तक पान की दुकानें बंद

इसी बीच अहमदाबाद नगर निगम ने नागरिकों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है. अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नाहर ने शहर के पान की सभी दुकानों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें: कौन और कब करा सकता है कोरोना का टेस्ट? सरकार ने बनाए ये नियम

इसे भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज

समझा जा रहा है कि नगर निगम ने यह फैसला जिले में अचानक से पाए गए 2 मामलों को ध्यान में रखकर लिया है. कोरोना वायरस के मामले को ध्यान में रखते हुए राजकोट और सूरत में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही लोगों को सावधान करने के आदेश भी दिए गए हैं.

Advertisement

गुजरात सरकार ने इस वायरस से निपटने के लिए रविवार को गुजरात राज्य परिवहन निगम की बसों को बंद करने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement