स्पेन में कोरोना से मचा कोहराम, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 4 हजार के पार

स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटों के दौरान 655 नई मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4000 के पार हो गई है.

Advertisement
लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या (फोटो-पीटीआई) लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या (फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

  • दुनिया में कोरोना से करीब 5 लाख लोग संक्रमित हैं
  • कोरोना से सबसे ज्यादा मौतों में स्पेन दूसरे नंबर पर

दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना वायरस के कारण दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं स्पेन में अब कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4000 के पार पहुंच गया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटों के दौरान 655 नई मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4089 हो गई है. वहीं स्पेन में अब तक 56188 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं.

स्पेन में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. 14 मार्च को स्पेन में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. जिसे गुरुवार को 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

महाराष्ट्र में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, राज्य में बढ़ा मरीजों का आंकड़ा

इटली में सबसे ज्यादा मौतें

बुधवार को स्पेन में कोरोना वायरस के कारण 738 मौतें दर्ज की गई थीं. इन मौतों के साथ ही स्पेन कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर आ गया. पहले नंबर पर इटली है, जहां कोरोना वायरस के कारण 7500 से ज्यादा मौतें हो चुकी है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर चीन है जहां कोरोना के कारण 3200 से ज्यादा मौतें हुई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

दुनिया में अब तक कितने मामले?

बता दें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है. अब तक दुनिया में करीब 5 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 22 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement