देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा देखा जा रहा है. दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 5 हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल सरकार को लगातार घेर रही है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के कारण अब पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल दिल्ली की केजरीवाल सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. विजय गोयल कोरोना पर केजरीवाल सरकार की नाकामी पर जागरूकता पैदा करने के लिए अनशन पर बैठेंगे. 8 मई को सुबह 10 बजे से विजय गोयल 10 अशोका रोड पर अनशन शुरू करेंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मनोज तिवारी ने भी साधा निशाना
इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी केजरीवाल सरकार पर हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन 3.0 में हर मोर्च पर नाकाम साबित हुई है. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेड जोन में क्यों शराब की दुकान खोलने का फैसला किया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
केजरीवाल सरकार को घेरते हुए तिवारी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज जरूर बढ़ाया है, लेकिन उसका बोझ आम जनता पर नहीं, बल्कि तेल कंपनियों को होने वाले मुनाफे से वसूला जाएगा.
दिल्ली में कितने कोरोना मरीज?
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 5 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं. अब तक दिल्ली में 5532 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा दिल्ली में 65 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं 1542 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
राम किंकर सिंह