कोरोना संकट काल में त्योहारों को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है. पहले दीवाली के बाद अचानक कोरोना के केसों में उछाल देखने को मिला था, ऐसे में अब क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर देश में कई राज्यों ने सख्ती बरती है. हालांकि, अगर पंजाब और कर्नाटक की बात करें तो यहां लगाए गए नाइट कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया गया.
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कुछ राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था. इन्हीं ऐलानों के बीच बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर नाइट कर्फ्यू में राहत की बात कही. पंजाब CM ने अपने ट्वीट में लिखा कि क्रिसमस और शहीदी सभा के त्योहार के मौके पर नाइट कर्फ्यू में छूट रहेगी.
- पंजाब में क्रिसमस के अवसर पर नाइट कर्फ्यू हटाया गया. ये छूट सिर्फ त्योहार के लिए दी गई है.
- शहीदी सभा के लिए फतेहगढ़ साहिब में नाइट कर्फ्यू हटाया गया. ये छूट 25 से 27 दिसंबर की रात को मिलेगी.
देखें- आजतक LIVE TV
कर्नाटक सरकार ने बदल दिया फैसला
कर्नाटक की बी.एस. येदियुरप्पा सरकार ने पहले राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था. लेकिन क्रिसमस की पूर्व संध्या गुरुवार को सरकार ने अपने ही फैसले को वापस ले लिया.
दरअसल, एक हफ्ते में नाइट कर्फ्यू को लेकर कर्नाटक में काफी विवाद हुआ. कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे के बाद जब सीएम से नाइट कर्फ्यू पर सवाल हुआ था, तो उन्होंने पहले इनकार किया था लेकिन एक दिन बाद लागू कर दिया गया था. फिर क्रिसमस से ठीक पहले ही फैसला फिर वापस हो गया.
आपको बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे और त्योहारों के मौके पर भीड़ अधिक होने के डर से ही कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगाया था. महाराष्ट्र जैसे राज्य इनमें शामिल थे, हालांकि कुछ राज्यों ने नाइट कर्फ्यू ना लगाकर भी सख्ती बढ़ाई थी. राजधानी दिल्ली में भी कई चर्चों को बंद ही रखा गया था, ताकि भीड़ इकट्ठा ना हो.
aajtak.in