चंडीगढ़ में कोरोना से संक्रमित 6 महीने की बच्ची की मौत, मेडिकल स्टाफ क्वारनटीन

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई है. 10 दिन पहले इस मासूम को दिल की बीमारी का इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल किया था. टेस्ट के दौरान बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

Advertisement
बच्ची में कोरोना की पुष्टि के बाद मेडिकल स्टाफ को किया गया था क्वारनटीन (फाइल फोटो-PTI) बच्ची में कोरोना की पुष्टि के बाद मेडिकल स्टाफ को किया गया था क्वारनटीन (फाइल फोटो-PTI)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

  • ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भर्ती हुई थी बच्ची
  • 21 अप्रैल को हुई थी कोरोना की पुष्टि

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई है. 10 दिन पहले इस मासूम को दिल की बीमारी का इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल किया था. टेस्ट के दौरान बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद बच्ची के संपर्क में आए मेडिकल स्टाफ को क्वारनटीन कर दिया गया था.

Advertisement

बच्ची के संपर्क में आए 18 डॉक्टर समेत 54 मेडिकल स्टाफ क्वारनटीन हैं. बच्ची फगवाड़ा की थी, जिसे 9 अप्रैल को पीडियाट्रिक सेंटर में भर्ती कराया गया था. इस बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही डॉक्टरों को संक्रमण का पता चला. बच्ची को पैदाइशी दिल की बीमारी है. उसे सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इससे पहले बच्ची को लुधियाना के एक कॉरपोरेट हॉस्पिटल में उसे 36 दिन भर्ती किया गया था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होता देख उसे पीजीआई में रेफर कर दिया गया. पीजीआई में उसकी सर्जरी होनी थी. बच्ची में 21 अप्रैल को कोरोना का संक्रमण पता चलते ही डॉक्टर ने उसे पीजीआई के ही नेहरू हॉस्पिटल एक्सटेंशन में रेफर कर दिया.

Advertisement

उसका इलाज कोविड सुविधा केंद्र में चल रहा था और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. बच्ची के संपर्क में जितने लोग आए हैं, उनकी सबकी जांच की जा रही है. संपर्क में आए पीजीआई के स्टाफ को क्वारनटीन में भेज दिया गया है. डॉक्टर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बच्ची को संक्रमण कैसे और कहां से हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement