केरल: घर में न मोबाइल था न टीवी, ऑनलाइन क्लास न कर पाई तो लड़की ने दे दी जान

केरल सरकार ने सोमवार को शैक्षणिक सत्र की शुरुआत वर्चुअल क्लास के जरिए की है. स्कूली बच्चे अपने घरों में ही रहकर इन क्लासेज में शामिल हो सकती है. हालांकि देविका संसाधनों के अभाव को लेकर उदास थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

गोपी उन्नीथन

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

  • हताश स्कूली छात्रा ने दे दी जान
  • ऑनलाइन क्लास नहीं कर पाई
  • मजदूरी करते हैं लड़की के पिता
केरल के मलप्पुरम में ऑनलाइन क्लास न कर पाने की वजह से एक लड़की इतनी हताश हो गई कि उसने खुदकुशी कर ली. केरल सरकार ने सोमवार को ही टीवी चैनल और यूट्यूब के जरिए छात्र-छात्राओं के लिए वर्चुअल क्लास की शुरुआत की है.

परिवार का कहना है कि घर में न तो टीवी था और नहीं स्मार्ट फोन. इसे लेकर बच्ची बहुत उदास और हताश थी. देविका नाम की ये छात्रा नौवीं क्लास में पढ़ती थी. छात्रा की डेड बॉडी उसके घर के नजदीक मिली है.

Advertisement

ऑनलाइन क्लास न कर पाने से हताश थी बच्ची

सोमवार को केरल सरकार ने शैक्षणिक सत्र की शुरुआत वर्चुअल क्लास के जरिए की है. स्कूली बच्चे अपने घरों में ही रहकर इन क्लासेज में शामिल हो सकते हैं. हालांकि देविका संसाधनों के अभाव को लेकर उदास थी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

टीवी खराब था, घर में मोबाइल नहीं

देविका के पिता ने बताया कि घर का टीवी सेट खराब होने की वजह से वह ऑनलाइन क्लास नहीं देख पा रही थी. देविका के पिता ने रोते हुए कहा, "वो मुझे बार बार कहा करती थी कि टीवी की मरम्मत करवाई जाए, मैंने उससे वादा किया था कि क्लास शुरू होने से पहले टीवी को बनवा दिया जाएगा, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका, क्लासेज सोमवार से शुरू हो गई थीं."

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

पुलिस ने केस दर्ज किया

इस मामले में मलप्पुरम पुलिस ने लड़की की अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और केस की जांच कर रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

केरल में कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद हैं. राज्य में पिछले कुछ दिनों से आर्थिक गतिविधियां शुरू हुई हैं, लेकिन स्कूल अभी भी बंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement