परिवार का कहना है कि घर में न तो टीवी था और नहीं स्मार्ट फोन. इसे लेकर बच्ची बहुत उदास और हताश थी. देविका नाम की ये छात्रा नौवीं क्लास में पढ़ती थी. छात्रा की डेड बॉडी उसके घर के नजदीक मिली है.
ऑनलाइन क्लास न कर पाने से हताश थी बच्ची
सोमवार को केरल सरकार ने शैक्षणिक सत्र की शुरुआत वर्चुअल क्लास के जरिए की है. स्कूली बच्चे अपने घरों में ही रहकर इन क्लासेज में शामिल हो सकते हैं. हालांकि देविका संसाधनों के अभाव को लेकर उदास थी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
टीवी खराब था, घर में मोबाइल नहीं
देविका के पिता ने बताया कि घर का टीवी सेट खराब होने की वजह से वह ऑनलाइन क्लास नहीं देख पा रही थी. देविका के पिता ने रोते हुए कहा, "वो मुझे बार बार कहा करती थी कि टीवी की मरम्मत करवाई जाए, मैंने उससे वादा किया था कि क्लास शुरू होने से पहले टीवी को बनवा दिया जाएगा, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका, क्लासेज सोमवार से शुरू हो गई थीं."
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
पुलिस ने केस दर्ज किया
इस मामले में मलप्पुरम पुलिस ने लड़की की अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और केस की जांच कर रही है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
केरल में कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद हैं. राज्य में पिछले कुछ दिनों से आर्थिक गतिविधियां शुरू हुई हैं, लेकिन स्कूल अभी भी बंद हैं.
गोपी उन्नीथन