कोरोना लॉकडाउन पर बोमन ईरानी बोले- चिंता न करें, हम अच्छा कर रहे हैं

कोरोना वायरस से जंग पर बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि चिंता न करें. हम अपनी तरफ से सबसे अच्छी कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
बोमन ईरानी ने कहा कि हमने खुद ही लॉकडाउन कर लिया है (फोटो- ट्विटर-@bomanirani) बोमन ईरानी ने कहा कि हमने खुद ही लॉकडाउन कर लिया है (फोटो- ट्विटर-@bomanirani)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

  • बोले- बुनियादी नियमों का करें पालन
  • हमने खुद ही लॉकडाउन कर लिया है-बोमन ईरानी

भारत कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहा है जबकि कोरोना के ज्यादातर केस महाराष्ट्र से आ रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने शुक्रवार को इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि चिंता न करें. हम अपनी तरफ से सबसे अच्छी कोशिश कर रहे हैं. हमने खुद ही लॉकडाउन कर लिया है. बुनियादी नियमों का पालन करने के अलावा हम और कुछ नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

बोमन ईरानी अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित घर में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि 94 साल की उनकी मां दूसरे कमरे में रहती हैं. कोरोना के इस संकट वाले वक्त में वो अपना समय कैसे बिता रहे हैं, के सवाल पर बोमन ईरानी ने कहा कि पारसी पति-पत्नी को समय बिताने के लिए टीवी की जरूरत नहीं पड़ती है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर चिंता न करें. हम अपनी तरफ से सबसे अच्छी कोशिश कर रहे हैं. हमने खुद ही लॉकडाउन कर लिया है. बुनियादी नियमों का पालन करने के अलावा हम और कुछ नहीं कर सकते हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बोमन ईरानी ने अपने जन्म के समय की एक घटना के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि उस समय भी उनकी मां ने हालात से कितने सरल तरीके से निपटा. उन्होंने बताया कि उनकी मां बहुत ही हंसमुख स्वभाव की हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि बोमन ईरानी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं, लेकिन उनका वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट है. इसके जरिए वह सोशल मीडिया पर हो रही चीजों से अपडेट रहते हैं. कभी-कभार फैन्स से रूबरू होते रहते हैं. बोमन ईरानी के हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा कि अफवाहें कोरोना वायरस से कहीं ज्यादा खतरनाक हैं.

बोमन ईरानी ने कहा, "फर्जी खबरें और मैसेज कोरोना वायरस से कहीं ज्यादा संक्रमणकारी हैं. ये न सिर्फ हमें संक्रमित कर रही हैं बल्कि नकारात्मकता और डर भी पैदा कर रही हैं. मैं ऐसी खबरों की तरफ ध्यान देने से इनकार करता हूं." बोमन ने कहा कि कई बार हम अपने परिवार के साथ बैठकर फॉरवर्ड हो रहे इन मैसेज के बारे में बातें करने लग जाते हैं. इसी से ये टॉपिक धीरे-धीरे हर तरफ घूमना शुरू हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement