राजस्थान के बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे शंख बजाते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही कोरोना से बचने के लिए शंख बजाने का फंडा बता रहे हैं.
दरअसल, टोंक-सवाईमाधोपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने दावा किया है कि शंख बजाएं और प्रकृति के नजदीक रहें, बारिश में भीगे, धूप में चलें. ये सब करेंगे तो कोरोना कभी नहीं होगा.
उन्होंने ये भी दावा किया है कि किडनी और फेफड़ें सही है तो कोरोना या कोई और रोग नहीं होगा. उनका कहना है कि वे पहले 10-15 सेकेंड ही शंख बजा पाते थे और अब दो मिनट तक शंख बजा लेते हैं.
इसे भी पढ़ें- नासा ने जारी की मंगल ग्रह की तस्वीरें, MRO के कैमरे में दिखा ये नजारा
हालांकि इस वीडियो वायरल के बाद सोशल मीडिया पर लोग जौनपुरिया की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे समय में जब पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है तो ऐसे वीडियो बनाना एक तरह से मजाक ही है.
बता दें कि जौनपुरिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. जौनपुरिया ने ऐसे कुछ और वीडियो अपने फेसबुक पेज पर डाल रखे हैं जिनमें वे अपने फॉर्म हाउस पर लगे पेड़-पौधों के गुण बता रहे हैं.
शरत कुमार