कोरोना से बचने का बीजेपी सांसद का फंडा, कहा- शंख बजाओ

सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने दावा किया है कि शंख बजाएं और प्रकृति के नजदीक रहें, बारिश में भीगे, धूप में चलें. ये सब करेंगे तो कोरोना कभी नहीं होगा.

Advertisement
सुखबीर सिंह जौनपुरिया (File Photo) सुखबीर सिंह जौनपुरिया (File Photo)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST
  • बीजेपी सांसद का फंडा- कोरोना से बचना है तो शंख बजाओ
  • वीडियो के माध्यम से किया दावा, बताए कई उपाय

राजस्थान के बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे शंख बजाते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही कोरोना से बचने के लिए शंख बजाने का फंडा बता रहे हैं. 

दरअसल, टोंक-सवाईमाधोपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने दावा किया है कि शंख बजाएं और प्रकृति के नजदीक रहें, बारिश में भीगे, धूप में चलें. ये सब करेंगे तो कोरोना कभी नहीं होगा.

Advertisement

उन्होंने ये भी दावा किया है कि किडनी और फेफड़ें सही है तो कोरोना या कोई और रोग नहीं होगा. उनका कहना है कि वे पहले 10-15 सेकेंड ही शंख बजा पाते थे और अब दो मिनट तक शंख बजा लेते हैं.

इसे भी पढ़ें- नासा ने जारी की मंगल ग्रह की तस्वीरें, MRO के कैमरे में दिखा ये नजारा

हालांकि इस वीडियो वायरल के बाद सोशल मीडिया पर लोग जौनपुरिया की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे समय में जब पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है तो ऐसे वीडियो बनाना एक तरह से मजाक ही है.

बता दें कि जौनपुरिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. जौनपुरिया ने ऐसे कुछ और वीडियो अपने फेसबुक पेज पर डाल रखे हैं जिनमें वे अपने फॉर्म हाउस पर लगे पेड़-पौधों के गुण बता रहे हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement