‘कोरोना महामारी भगाओ’ यज्ञ कर रहे हैं साक्षी महाराज, कहा- इससे दूर होगी विपदा

भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज इन दिनों यज्ञ कर रहे हैं. उनका दावा है कि प्राचीन काल में भी कोई भी दुविधा यज्ञ के जरिए दूर होती थी, अब कोरोना को दूर करने के लिए वह ऐसा कर रहे हैं.

Advertisement
भाजपा सांसद साक्षी महाराज भाजपा सांसद साक्षी महाराज

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

  • कोरोना को लेकर यज्ञ कर रहे साक्षी महाराज
  • बोले- इससे वातावरण शुद्ध होगा, दुविधा दूर होगी

कोरोना वायरस महामारी का असर भारत में बढ़ता जा रहा है. इस बीच हर कोई अपने-अपने दावों के अनुसार इस बीमारी को हराने के लिए जारी जंग का हिस्सा बन रहा है. अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज इन दिनों यज्ञ कर रहे हैं, उनका कहना है कि ऐसा करने से कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति मिलेगी. सांसद बोले कि मैं इस कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए पूजा-पाठ और यज्ञ कर रहा हूं.

Advertisement

भाजपा सांसद ने कहा कि प्राचीन काल में भी बड़े-बड़े ऋषि-मुनि ऐसे ही यज्ञ किया करते थे. कोई भी आपदा-विपदा के समय यज्ञ सभी मुसीबतों से राहत पहुंचाता था और आज के समय में पूरा विश्व कोरोना महामारी से ग्रस्त है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि यज्ञ कोरोना महामारी को दूर करने में फायदेमंद साबित होगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना के खिलाफ देश में जारी जंग को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि जिस ढंग से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ पूरे देश को एकजुट किया है, हमको उम्मीद और पूर्ण विश्वास है कि हमारे देश से करोना महामारी को भगाने में कामयाब होंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

साक्षी महाराज बोले कि वो हमेशा से ही पूजा पाठ करते आए हैं, लेकिन इस महामारी के कारण वह खासतौर पर ‘कोरोना महामारी भगाओ यज्ञ’ कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि यज्ञ करने से चारों ओर ऑक्सीजन फैलती है, वातावरण शुद्ध होता है और इसी से महामारी जैसी दुविधा को भगाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

लॉकडाउन को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि हर किसी को पीएम द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करना चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले द्वारा कोरोना वायरस महामारी को भगाने के लिए ‘गो कोरोना’ मंत्र का उच्चारण किया गया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement