लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब प्रदेश में केवल 2 जोन होंगे, रेड और ऑरेंज. यानी कि राज्य में कोई ऐसा इलाका नहीं होगा जिससे राहत मिल सके. पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार की निगाह होगी.
बिहार में नहीं होगा ग्रीन जोन
बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि अब इन्हीं दोनों जोन के आधार पर 17 मई तक चलने वाले लॉकडाउन के तीसरे चरण में लोगों को छूट दी जाएगी.
प्रदेश में रविवार को कोविड-19 मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने उन 13 जिलों को जो ग्रीन जोन में हैं उन्हें भी ऑरेंज जोन माना है. केंद्र सरकार ने बिहार के 5 जिलों को रेड जोन में रखा है, इन पांच जिलों में मुंगेर, पटना, बक्सर, रोहतास और गया शामिल हैं.
जिलाधिकारी हालात के आधार पर देंगे छूट
बिहार सरकार ने कहा है कि इन सभी जिलों में वहां के जिलाधिकारी हालात को देखते हुए ये तय करेंगे कि किन-किन व्यावसायिक गतिविधियों में छूट दी जाएगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
केंद्र सरकार के मानदंडों के हिसाब से ऑरेंज जोन में आने वाले सभी जिलों में सोमवार से सभी प्रकार के निर्माण कार्य की इजाजत दी गई है. इन जिलों में सभी प्रकार के उद्योगों को भी चलाने की इजाजत दी गई है.
बिहार के 31 जिले कोरोना प्रभावित
राज्य के विभिन्न जिलों में रविवार को 21 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 503 तक पहुंच गई है. रविवार को शिवहर जिले में भी कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला, जिससे राज्य में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 31 हो गई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
रविवार को 21 मामले आए सामने
राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों के रहने वाले 21 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 503 पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को भागलपुर में 6, पश्चिमी चंपारण में 5, पूर्वी चंपारण में 4, बक्सर में 3, कैमूर, सीवान और शिवहर में एक-एक नया मामला सामने आया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राज्य में अब तक 27,738 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से रविवार को 20 और कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए, जिससे अभी तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 127 हो गई है. राज्य में संक्रमित लोगों में से चार की मौत हो चुकी है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 31 जिलों में सबसे अधिक 95 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि पटना में 44, बक्सर में 56, नालंदा में 36, रोहतास में 52 और सीवान में 31 मामले सामने आए हैं.
रोहित कुमार सिंह