यूपी में नहीं मिली बिहार-झारखंड के मजदूरों को एंट्री, बॉर्डर पर ही शुरू किया धरना

मजदूरों का कहना है कि राजस्थान से निकलकर वह उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार और झारखंड जाना चाह रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें वहीं रोक दिया और अपनी सीमा में अंदर घुसने की अनुमति नहीं दे रही है.

Advertisement
सिर्फ बिहार-झारखंड के श्रमिकों को यूपी बॉर्डर पर रोका जा रहा (फाइल फोटो-PTI) सिर्फ बिहार-झारखंड के श्रमिकों को यूपी बॉर्डर पर रोका जा रहा (फाइल फोटो-PTI)

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर (राजस्थान),
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

  • यूपी में नो एंट्री होने से नाराज सैकड़ों प्रवासी मजदूर
  • UP बॉर्डर पर दे रहे हैं धरना, सड़क पर गुजारी रात

राजस्थान के भरतपुर में झारखंड और बिहार के प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर शनिवार से धरने पर बैठे हुए हैं. शनिवार रात में भी वो धरने पर बैठे रहे. धरना अब भी जारी है. मजदूरों को राजस्थान से उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसने से यूपी के अधिकारियों ने रोक दिया है.

Advertisement

इसके बाद सैकड़ों की तादाद में झारखंड और बिहार के प्रवासी मजदूरों ने वहीं उत्तर प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर के बीच में ही हाईवे पर बैठकर चक्का जाम कर दिया. मजदूरों ने किसी भी आवागमन और वाहनों के संचालन को बंद कर दिया है.

बिहार और झारखंड के मजदूरों को रोका

मजदूरों का कहना है कि राजस्थान से निकलकर वह उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार और झारखंड जाना चाह रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें वहीं रोक दिया और अपनी सीमा में अंदर घुसने की अनुमति नहीं दे रही है. जबकि उत्तर प्रदेश के मजदूरों को जाने दिया गया. लेकिन बिहार और झारखंड के मजदूरों को उत्तर प्रदेश सरकार अपनी सीमा में नहीं घुसने दे रही है. इससे सभी मजदूर बेबस और लाचार हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

रोजगार, खाने-पीने की किल्लत

झारखंड के एक मजदूर ने कहा कि हम लोग लॉकडाउन में फंस गए थे. यहीं राजस्थान में रहकर मजदूरी करते थे. लेकिन अब खाने पीने को कुछ नहीं है और बेरोजगार भी हो गए हैं. इसलिए पैदल-पैदल हजारों किलोमीटर चलते हुए आज राजस्थान को पार करते हुए उत्तर प्रदेश सीमा में घुस रहे थे. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने हमको सीमा के अंदर घुसने नहीं दिया. इसलिए बिहार और झारखंड के हम सैकड़ों मजदूर यहीं बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दरअसल, झारखंड और बिहार के करीब डेढ़ सौ मजदूर राजस्थान में रहकर मजदूरी करते थे. लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते वो फंस गए. बेरोजगार और खाने पीने के सामान की किल्लत होने की वजह से ये सभी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलते हुए राजस्थान के अंतिम बॉर्डर भरतपुर जिले में पहुंचे, जहां से वह उत्तर प्रदेश सीमा में घुसना चाह रहे थे. लेकिन तभी उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी सीमा में इन मजदूरों को घुसने देने से मना कर दिया.

सरकारों से नहीं मिली मदद

इन मजदूरों ने आरोप लगाया है कि उनके राज्यों की सरकारें उनको अपने राज्य लौटने के लिए किसी भी प्रकार का साधन मुहैया नहीं करा रही हैं. राजस्थान से पैदल चलते-चलते वह अपने झारखंड और बिहार राज्यों को जा रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार उनको घुसने देने से मना कर रही है. अब इस स्थिति में सैकड़ों की तादाद में झारखंड और बिहार के मजदूर आखिर कहां जाएं.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मजदूरों का यह भी कहना है कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन भी 15 दिन पहले करवा दिया था. लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी और अब मजबूरी में उनको पैदल ही जाना पड़ रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार अपनी सीमा में घुसने नहीं दे रही और वह अपने राज्यों को जाने की स्थिति में नहीं हैं इसलिए मजबूरी में बॉर्डर पर ही चक्का जाम कर बैठने का निर्णय लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement