अमेरिका में अब एक सीनेटर को भी कोरोना वायरस हो गया है. केंटुकी रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले पहले अमेरिकी सीनेटर बन गए हैं.
सीनेटर रैंड पॉल ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें नोवल कोरोना वायरस हो गया है. कोरोना का शिकार होने वाले रैंज अमेरिका के पहले सीनेटर और अमेरिकी कांग्रेस के तीसरे सदस्य हैं.
सीनेटर पॉल ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं और सावधानी के साथ उनका टेस्ट किया गया. लेकिन सीनेट रिपब्लिकन को जब इस संबंध में जानकारी मिली तो वह उस समय बेहद अशांत थे.
जीओपी के सीनेटरों ने सीएएन को बताया कि रैंड पॉल रविवार सुबह अपने सहकर्मियों के साथ जिम में थे, और कई लोगों ने इस ओर इशारा भी किया कि हाल के दिनों में उन्होंने कई सीनेॉ के साथ बैठे और लंच भी किया.
एक डेमोक्रेट सांसद भी
रैंड पटल केो ट्वीट के अनुसार, वह क्वारनटीन हो गए हैं. पॉल तीसरे अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य हो गए हैं जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फ्लोरिडा के रिपब्लिकन कांग्रेस सदस्य मारियो डियाज बालार्ट पहले अमेरिकी सांसद हैं जो कोविड 19 के चपेट में आए थे. इसके बाद डेमोक्रेटिक सांसद उथाह के बेन मैक्एड्म्स ने भी स्वीकार किया था कि उन्हें कोरोना हो गया है.
इसे भी पढ़ें: कौन और कब करा सकता है कोरोना का टेस्ट? सरकार ने बनाए ये नियम
इसे भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज
अमेरिका में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद अमेरिकी कांग्रेस के कई सांसद खुद ही क्वारनटीन हो गए हैं.
aajtak.in