आरोग्य सेतु ऐप पर अब खुद कर सकेंगे वैक्सीनेशन स्टेटस अपडेट, मिली ये सुविधा

आरोग्य सेतु ऐप में अब वैक्सीनेशन स्टेटस को अपडेट करने की सुविधा मिल रही है. आप खुद ही अपने स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, यहां से आपको सर्टिफिकेट भी मिल पाएगा.

Advertisement
वैक्सीनेशन स्टेटस जानने में होगी आसानी (फोटो: PTI) वैक्सीनेशन स्टेटस जानने में होगी आसानी (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • आरोग्य सेतु में अब वैक्सीनेशन स्टेटस की सुविधा
  • लाभार्थी खुद ही कर पाएंगे अपडेट

कोरोना काल में भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई आरोग्य सेतु ऐप पर एक नया अपडेट आया है. अगर आपको वैक्सीन की एक या दोनों डोज़ लग गई हैं, तो आप आरोग्य सेतु ऐप पर इसके स्टेटस को खुद ही अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. 

जैसे आरोग्य सेतु ऐप पर पहले अपना फोन नंबर डालकर आपके सेफ या अनसेफ होने की जानकारी मिलती थी. अब वैसे ही वैक्सीनेशन स्टेटस का पता लग पा रहा है. 

कैसे अपडेट होगा वैक्सीनेशन स्टेटस?
अपनी आरोग्य सेतु ऐप पर आपको वैक्सीनेशन स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा. जहां आपको वही मोबाइल नंबर एंटर करना होगा, जिससे आपने कोविन पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. जब आप यहां पर अपना नंबर अपडेट कर देंगे, तो आपके पास एक ओटीपी नंबर आएगा. 

उस ओटीपी नंबर को आरोग्य सेतु ऐप में डालने से खुद ही आपका स्टेटस सामने आ जाएगा. अगर आपको वैक्सीन की एक डोज़ लगी है, तो आपको आरोग्य सेतु पर पार्शियली वैक्सीनेटेड दिखाया जाएगा. उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वैक्सीन स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी. 

Advertisement


इतना ही नहीं, आपको कौन-सी वैक्सीन लगी है और आपकी दूसरी डोज़ का नंबर आने में कितने दिन है वो सब आपको यहां से पता लग पाएगा. साथ ही आप अपना डिजिटल सर्टिफिकेट भी यहां से ले सकते हैं. 

जरूरी हो गया है वैक्सीनेशन 
आपको बता दें कि अब कई बड़े दफ्तरों, कॉलेजों और अन्य स्थानों पर वैक्सीनेशन को तवज्जो दी जा रही है. जैसे विदेश में कई स्कूल-कॉलेज सिर्फ उन्हीं छात्रों को एंट्री दे रहे हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज़ लग गई हैं. 

भारत में भी जैसे हवाई यात्रा या ट्रेन यात्रा के लिए आरोग्य सेतु पर ग्रीन सिग्नल होना जरूरी था. ऐसे में अब आप वैक्सीन स्टेटस को भी दिखा पाएंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement