कोरोना संकट: मास्क बनाकर लोगों की मदद कर रहीं हैं 'फर्स्ट लेडी'

राष्ट्रपति की पत्नी होने के बावजूद उन्होंने राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया है. वो राष्ट्रपति भवन के अंदर ही सिलाई मशीन पर कपड़े का फेस मास्क बना रही हैं. ये मास्क अलग-अलग शेल्टर होम में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

Advertisement
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में श्रीमति सविता कोविंद ऐसे दे रहीं योगदान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में श्रीमति सविता कोविंद ऐसे दे रहीं योगदान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:58 AM IST

  • राष्ट्रपति भवन के अंदर ही कर रहीं सिलाई
  • शेल्टर होम में रहने वालों गरीबों में बांटा जाएगा

कहते हैं देश जब संकट की स्थिति में हो तो सभी नागरिकों को सेना के जवान की तरह काम करना चाहिए. प्रत्येक नागरिक को देशहित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए. तभी देश का कल्याण हो सकता है. पुलिस, मेडिकल स्टाफ समेत कई लोग अपने-अपने तरीके से इस आपदा की घड़ी में देश के लिए काम कर रहे हैं लेकिन एक नागरिक होने के नाते सभी लोग अपना योगदान दे सकते हैं.

Advertisement

इसी की एक मिसाल पेश की है देश की पहली महिला यानी कि 'फर्स्ट लेडी' श्रीमति सविता कोविंद ने. राष्ट्रपति की पत्नी होने के बावजूद उन्होंने राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया है. वो राष्ट्रपति भवन के अंदर ही सिलाई मशीन पर कपड़े का फेस मास्क बना रही हैं. ये मास्क अलग-अलग शेल्टर होम में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

पंजाब में भी एक 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुरदेव कौर सिलाई मशीन लेकर फेस मास्क बना रही है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी एक वीडियो साझा की है. जिसमें यह कह रही हैं कि वो फेस मास्क बनाती हैं और खुद ही गरीब-जरूरतमंद लोगों के बीच इसे बांटती हैं.

इसके अलावा देश के कई पुलिस थानों में महिला पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मास्क भी बना रही हैं. जाहिर है कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है. ऐसे में नागरिकों द्वारा किए जा रहे प्रयास और देश की पहली महिला द्वारा स्थापित किए गए उदाहरण ही इस मुश्किल घड़ी में लोगों को हौसला देता है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देश में कोरोना के कुल 20 हजार 471 मरीज हैं. मौत का आंकड़ा 652 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 50 लोगों ने जान गंवाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement