AIIMS में शुरू होगा COVAXIN का ट्रायल, एथिक्स कमेटी ने दी मंजूरी

दिल्ली AIIMS की एथिक्स कमेटी ने कोरोना वैक्सीन COVAXIN के ह्यूमन फेज-1 ट्रायल को मंजूरी दी. अगले हफ्ते से ट्रायल शुरू होगा.

Advertisement
 एम्स दिल्ली में वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा (फाइल फोटो-Getty Images) एम्स दिल्ली में वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा (फाइल फोटो-Getty Images)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

  • कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन के ह्यूमन फेज-1 ट्रायल को मंजूरी
  • AIIMS की एथिक्स कमेटी ने मंजूरी दी, ट्रायल अगले हफ्ते

सब कुछ ठीक रहा तो मंगलवार से देश के बड़े अस्पताल एम्स दिल्ली में स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो जाएगा. एम्स के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय ने इस बात की पुष्टि की है. दिल्ली AIIMS की एथिक्स कमेटी ने कोरोना वैक्सीन COVAXIN के ह्यूमन फेज-1 ट्रायल को मंजूरी दी. अगले हफ्ते से ट्रायल शुरू होगा.

Advertisement

बहरहाल, पीजीआई रोहतक और एम्स पटना ने पहले ही COVAXIN ट्रायल शुरू कर दिया है. दिल्ली एम्स में ट्रायल शुरू होने के साथ ही देश में यह तीसरी जगह होगी, जहां इसका ट्रायल शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-रोहतक PGI में कोरोना वैक्सीन का 3 लोगों पर ट्रायल, बढ़ी उम्मीद

संजय राय ने बताया, "अगले हफ्ते मंगलवार से ट्रायल शुरू हो जाएगा. 07428847499 नंबर पर कॉल करके वैक्सीन ट्रायल के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया जा सकता है. इसका विज्ञापन भी होगा." ट्रायल के लिए नाम रजिस्ट्रेशन को लेकर ctaiims.covid19@gmail.com पर मेल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर अच्छी खबर, स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू

मेडिकल डायरेक्टर, क्लीनिकल रिसर्च नेटवर्क इंडिया की सीईओ और वैक्सीन एक्सपर्ट डॉ. अनित सिंह का कहना है, "सभी की नजर एम्स के अप्रूवल पर ही टिकी थी. क्योंकि ये देश का सबसे बड़ा संस्थान है, और लोगों में इसकी विश्वसनीयता गहरी है. हैदराबाद की कंपनी भारत बॉयोटेक के COVAXIN का एम्स की मंजूरी के बाद ह्यूमन फेस 1 ट्रायल एक बड़ा कदम होगा."

Advertisement

किन-किन पर हो सकता है ट्रायल

एम्स के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय ने बताया कि सिर्फ 18 साल से ऊपर और 55 साल से कम उम्र के लोग ही ट्रायल में शामिल हो सकेंगे. जिस शख्स पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होगा उसका कोविड टेस्ट किया जाएगा. खून, लीवर, बीपी और किडनी समेत तमाम टेस्ट में स्वस्थ पाए जाने वाले को ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement