कोरोना संक्रमित ITBP-BSF के 20 जवान ठीक, अस्पताल से ऐसे हुई विदाई

ग्रेटर नोएडा स्थित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को समर्पित रेफरल अस्पताल से शुक्रवार को 20 जवानों को कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

Advertisement
आईटीबीपी के 17 और बीएसएफ के 2 जवान इलाज के बाद हुए ठीक आईटीबीपी के 17 और बीएसएफ के 2 जवान इलाज के बाद हुए ठीक

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

  • आईटीबीपी डीजी ने अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स को सराहा
  • कोरोना संक्रमण से मुक्त सीएपीएफ़ कर्मियों को दी गई विदाई

ग्रेटर नोएडा स्थित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को समर्पित सीएपीएफ रेफरल हॉस्पिटल से शुक्रवार को 20 जवानों को कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस.एस. देसवाल ने डिस्चार्ज हो रहे 17 आईटीबीपी और 3 बीएसएफ जवानों को गुलाब का फूल और कैलेंडर भेंट किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

सभी स्वस्थ जवानों का उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया. ये जवान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए थे. देसवाल ने हॉस्पिटल के कोरोना वारियर्स, सीएपीएफ रेफरल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की तारीफ.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देसवाल ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण दौर में केंद्रीय सशस्त्र बलों के इस हॉस्पिटल ने अपनी क्षमताओं का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए सभी संसाधनों का उपयोग किया है. सुरक्षा बलों के संक्रमित जवानों के इलाज में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है. इस हॉस्पिटल को आईटीबीपी ने कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि 200 बेड वाले अस्पताल में आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, और एनएसजी के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज़ चल रहा है. अभी इस अस्पताल में 170 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. अब तक कोरोना के इलाज के बाद स्वस्थ होने के बाद 21 मरीजों को छुट्टी दी गई है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इस अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरह सेवाएं उपलब्ध हैं. इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ही विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देते हैं. इस अस्पताल में टेलीमेडिसिन की भी सुविधा उपलब्ध है. इस हॉस्पिटल का उद्घाटन 2018 में किया गया था. सीएपीएफ में यह देश का पहला हॉस्पिटल है जहां कोविड-19 संक्रमितों का इलाज़ चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement