Advertisement

कोरोना

कोरोना से बचाने वाले डॉक्टरों के नाम पर इस PM ने रखा बेटे का नाम

aajtak.in
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • 1/9

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हाल ही में पिता बने हैं. उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स ने लंदन के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. कोरोनावायरस की जंग जीतकर लौटे बोरिस जॉनसन ने अपने बेटे का नाम उस डॉक्टर के नाम पर रखा है जिसने कोरोना से जंग में बोरिस का इलाज किया है. 

(Photo: CarrieSymonds insta)


  • 2/9

दरअसल, बोरिस और कैरी ने अपने-अपने दादा और दो डॉक्टरों के नाम पर अपने नवजात बेटे का नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस रखा है. इन दोनों डॉक्टरों ने कोविड-19 यानी कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करते हुए बोरिस जॉनसन की जान बचाई थी.

(Photo: CarrieSymonds twitter)

  • 3/9

सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते बोरिस की गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स ने कहा कि बेटे का नाम उनके दादा लॉरी, जॉनसन के दादा विल्फ्रेड और पिछले महीने जॉनसन का इलाज करने वाले डॉक्टरों निक प्राइस और निक हार्ट के नाम (निकोलस) पर रखा गया है.
 
(Photo: CarrieSymonds twitter)

Advertisement
  • 4/9

विल्फ्रेड लॉरी निकोलस का जन्म बुधवार को लंदन स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज अस्पताल में हुआ. बच्चे के नाम की घोषणा करते हुए सायमंड्स ने अस्पताल के कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती है.


  • 5/9

बच्चे के जन्म से कुछ दिनों पहले ही बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी, जहां उनका कोरोना वायरस का इलाज चल रहा था. इसके बाद वो अपने काम पर लौट आए थे. जॉनसन को पांच अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में थे. तीन दिन तक वे आईसीयू में भी थे.

  • 6/9

मालूम हो कि पिछली जुलाई में जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद से डाउनिंग स्ट्रीट में एक साथ रह रहे इस जोड़े ने फरवरी में घोषणा की थी कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. जॉनसन की पहली शादी मरीना व्हीलर से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके बच्चे भी हैं.

Advertisement
  • 7/9

कैरी सायमंड्स का यह पहला बच्चा है लेकिन बोरिस जॉनसन इससे पहले भी पिता बन चुके हैं. कैरी सायमंड्स का बच्चा होने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री अब छह बच्चों के पिता बन गए हैं. उन्होंने इससे पहले दो बार शादी की है. यह दोनों शादियां टूट गईं. हालांकि, ब्रिटेन के अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री के कुल कितने बच्चे हैं इसका कोई सार्वजनिक रिकॉर्ड नहीं है, क्योंकि बोरिस इसे हमेशा से छिपाते आए हैं.

  • 8/9

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन और उनकी दूसरी पत्नी मरीना व्हीलर, 2018 में अलग हुए थे और इन दोनों के चार बच्चे हैं- 26 साल की लारा लेटिस, 24 साल का मिलो आर्थर,  22 साल की कैसिया पीचेस और 20 साल का थियोडोर अपोलो. कहा जाता है कि इन सबके अलावा बोरिस जॉनसन का पांचवां बच्चा भी है जिसका नाम स्टेफनी मैकिनट्रे है. स्टेफनी की मां बोरिस जॉनसन की सलाहकार थीं.

  • 9/9

जॉनसन अपनी पहली पत्नी एलेग्रा मोस्टिन-ओवेन से ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई के दौरान मिले थे और दोनों ने 1987 में शादी की थी और 1993 में तलाक ले लिया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement