देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन पार्ट-3 की घोषणा हो चुकी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक दारोगा जी लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी एके-47 लहराते हुए टिकटॉक वीडियो बनाते देखे गए.
दरअसल. रेड जोन की श्रेणी में शामिल उत्तर प्रदेश का वाराणसी जिला पीएम
नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. यहां ग्रामीण इलाके के चौबेपुर थाने में
तैनात दारोगा हर्ष सिंह भदौरिया बीच सड़क पर पुलिस की जीप रोककर ड्यूटी के
दौरान बगैर मास्क और ग्लब्स के ही सरकारी एके-47 लहराते हुए दिख
रहे हैं.
हर्ष सिंह भदौरिया ने यह वीडियो बनाकर टिकटॉक पर भी अपलोड कर दिया. वीडियो में वह सिंघम गाने पर एक्शन करते नजर आ रहे हैं और बकायदा एके-47 के
साथ चहलकदमी भी करते दिख रहें हैं. वह सरकारी एके-47 को हवा में लहराते दिख
रहे हैं.
दिलचस्प बात ये है कि हर्ष भदौरिया पुराने टिकटॉक लवर
हैं, जिन्होंने पहले भी अपने तमाम टिकटॉक वीडियोज को ड्यूटी के दौरान बनाया
है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान वो एक बार फिर वीडियो बनाते दिख रहे हैं.
लॉकडाउन
के दौरान दारोगा का यह वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे ने मामले
पर संज्ञान लिया है. एसएसपी की ओर से एसएसपी पीआर सेल के वाट्सएप नंबर से एक
संदेश भी जारी कर दिया गया है, जिसमें लिखा है कि दिनांक 02.05.2020 को
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है.
फिलहाल एसएसपी ने इस मामले में जांच का आदेश भी दे दिया है. बता दें कि वाराणसी जिले में अब तक नौ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.