लॉकडाउन के कारण सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया था. ऐसे में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राएं अपनी बची हुई परीक्षाओं को लेकर टेंशन में हैं कि परीक्षा का आयोजन कब और कैसे किया जाएगा. इसी विषय पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इंडिया टुडे के साथ परीक्षा से जुड़ी बातचीत की. आइए विस्तार से जानते हैं
इस बातचीत में पोखरियाल ने कहा, लॉकडाउन के कारण जो सिचुएशन पैदा हुई, हम उसका नॉर्मल होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद परीक्षा की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो जाएगी.
कुल 82 में से लगभग 29 विषयों की परीक्षाएं अभी भी आयोजित की जानी हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
कब से खुलेंगे स्कूल
पोखरियाल ने बताया, स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला सिचुएशन को देखकर और टास्क फोर्स से विचार विमर्श करके लिया जाएगा. यह टास्क फोर्स कोई भी फैसला लेने से पहले सभी सुरक्षा और मानदंडों पर विचार करेगी. उच्च शिक्षा के लिए, नया शैक्षणिक कैलेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है और परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित होने वाली है.
हमने पहली से नौवीं कक्षा और 11वीं के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया था, जिसके बाद अन्य राज्यों ने इस प्रक्रिया को अपनाया है. ये फैसला हमने इसलिए लिया ताकि कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान किसी भी छात्र की पढ़ाई का नुकसान न हो.
आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों में शेष बोर्ड परीक्षाओं के फिर से आयोजित करने के बारे में बहुत चर्चा हुई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीटिंग में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सुझाव दिया था कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को इंटर्नल अंकों के आधार पर पास कर दिया जाना चाहिए.
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण कक्षा 10वीं की कम परीक्षाएं शेष हैं. इन परीक्षाओं को रद्द किया जा सकता है. उन्होंने कहा, हमने एक अप्रैल के सर्कुलर में कहा था कि 10वीं के अब एग्जाम नहीं होंगे. जो एक दो पेपर बचे हैं, उन्हें इंटर्नल एसेसमेंट या हमारे पास अन्य कॉन्फिडेंशियल तरीके हैं, उसके आधार पर नंबर दिए जाएंगे.
हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सभी सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है. 29 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, जिनके रद्द होने से भविष्य में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बता दें, सीबीएसई लॉकडाउन हटने के बाद कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा.