दिवाली और धनतेरस आने से पहले देश के गहना बाजारों में रौनक महसूस की जा रही है. इस त्योहारी सीज़न में सोने और चांदी के गहनों की मांग बढ़ जाती है, लेकिन इस बार इनके दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इसके बावजूद मेरठ के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के सिक्के खरीदने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है. ज्वेलर्स का मानना है कि ऊंची कीमतों के कारण लोग भारी गहनों की जगह हल्के गहनों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.