देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने विप्रो लिमिटेड के 34 फीसदी शेयर यानी 52,750 करोड़ रुपये बाजार मूल्य के शेयर दान में दे दिए हैं. इसी के साथ अजीम प्रेमजी ने परोपकार कार्य के लिए अब तक 145,000 करोड़ रुपये (21 अरब डॉलर) दान दे दी है.