उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की सगाई गुरुवार को राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से हो गई. सगाई का समारोह मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में हुआ. अनंत और राधिका की सगाई समारोह के हाइलाइट्स में से एक उनका 'सरप्राइज रिंग बियरर' था. अब आप सोच रहे होंगे कि अनंत और राधिका की सगाई की अंगूठी परिवार का कोई सदस्य या फिर उनका कोई दोस्त लेकर आया होगा. लेकिन ऐसा नहीं है.
सरप्राइज रिंग बियरर
दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सरप्राइज रिंग बियरर 'परिवार का पालतू कुत्ता' था. सगाई समारोह के सामने आए वीडियो में 'सरप्राइज रिंग बियरर' को आते हुए देखा जा सकता है. सगाई समारोह के दौरान एक पालतू कुत्ता मंच पर दौड़ता हुआ अनंत और राधिका के पास पहुंचा. जैसे ही सरप्राइज रिंग बियरर का वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया.
अनंत और राधिका की सगाई पारंपरिक तरीके से गोल धना और चुनरी विधि से पूरी हुई. अंबानी परिवार ने अपने घर पर आरती और मंत्रोच्चारण के बीच राधिका मर्चेंट के परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया.
प्री वेडिंग फंक्शन शुरू
अनंत और राधिका कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं. अब जल्द ही ये दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. अंबानी और मर्चेंट फैमिली में प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. गौरतलब है कि राजस्थान के नाथद्वारा की श्रीनाथ जी मंदिर में बीते 29 दिसंबर 2022 को अनंत और राधिका की रोका सेरेमनी हुई थी.
विरेन मर्चेंट की बेटी हैं राधिका
अंबानी फैमिली में छोटी बहू बनकर एंट्री लेने जा रहीं राधिका, बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. राधिका मर्चेंट के पिता एनकोर हेल्थकेयर के CEO हैं और उनकी गिनती भारत की अमीर शख्सियतों में होती है. राधिका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई में की है. इसके बाद वे हायर स्टडी के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं. वहां उन्होंने पॉलिटिक्स और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद 2017 में उन्होंने इसप्रावा टीम को एक सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर जॉइन किया.
न्यू एनर्जी का कारोबार संभाल रहे हैं अनंत
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ था. वे रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार (Reliance New Energy Business) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. फिलहाल, वे रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी (Reliance New Solar Energy) के डायरेक्टर हैं.
aajtak.in