अगर आप यूको बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, यूको बैंक ने रेपो दर आधारित कर्ज की ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत कटौती की है. अब ब्याज दर 6.90 प्रतिशत है. बैंक ने कहा है कि इस कटौती के बाद बैंक का खुदरा और एमएसएमई कर्ज भी 0.40 प्रतिशत सस्ता होगा.
हालांकि, बैंक ने जमा दरों में किसी तरह के बदलाव की जानकारी नहीं दी है. सरकार चाहती है कि बैंक अपनी ब्याज दरों को कम करें ताकि कर्ज सस्ता हो और अर्थव्यवस्था में गतिविधियां तेज हों. यही वजह है रिजर्व बैंक लगातार रेपो रेट में कटौती कर रहा है और अब यह 4 फीसदी के ऐतिहासिक निचले स्तर पर है.
बता दें कि एक मार्च के बाद से बैंकों ने अब तक छह लाख करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी है. इसमें से यूको बैंक ने 15,000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी है. इस रकम से 12,000 करोड़ का कर्ज बांट भी दिया गया है. यूको बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसके 1.36 लाख ग्राहकों को फायदा पहुंचा है.
ये पढ़ें- सस्ता होगा लोन, तीन महीने और जारी रहेगी ईएमआई न भरने की मोहलत
लॉकडाउन में दो बार रेपो रेट में कटौती
बता दें कि आरबीआई ने लॉकडाउन में दो बार रेपो रेट पर कैंची चलाई है. हाल ही में रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती का फैसला लिया गया है. इस कटौती के बाद आरबीआई की रेपो रेट 4.40 फीसदी से घटकर 4 फीसदी हो गई है. इससे पहले 27 मार्च को आरबीआई गवर्नर ने 0.75 फीसदी कटौती का ऐलान किया था.
क्या होता है रेपो रेट
रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर बैंकों को आरबीआई कर्ज देता है. बैंक इस कर्ज से ग्राहकों को लोन देते हैं. रेपो रेट कम होने से मतलब है कि बैंक से मिलने वाले कई तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे, जैसे कि होम लोन, कार लोन आदि. अब रेपो रेट को 4 फीसदी कर दिया गया है. इससे सस्ते दर पर लोन मिल सकते हैं.
aajtak.in