कोरोना का ONGC पर असर, कंपनी ने कहा- मांग घटने से कारोबार दबाव में

ओएनजीसी ने शेयर बाजारों को कोविड-19 के प्रभाव के बारे में नोट भेजा है. कंपनी ने कहा है कि 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद उसका परिचालन और उत्पादन बिना किसी बाधा के जारी रहा.

Advertisement
कारोबार पर कोरोना का असर कारोबार पर कोरोना का असर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • कोरोना वायरस की वजह से कई परियोजनाएं प्रभावित 
  • तेल एवं गैस की कीमतों में कमी से कंपनी की आमदनी पर असर

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से सरकारी कंपनी ऑयल एंड नैचुलरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) को तगड़ा झटका लगा है. खपत कम होने से कंपनी का करीब 9 फीसदी प्राकृतिक गैस उत्पादन प्रभावित हुआ है. कंपनी ने कहा कि इसके अलावा तेल एवं गैस की कीमतों में कमी से उसकी आमदनी पर भी असर पड़ा है.

दरअसल, ONGC ने आगाह किया है कि कोविड-19 की वजह से उसकी परियोजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित होगा. ऐसे में कंपनी पूंजी और परिचालन व्यय के जरूरी इस्तेमाल के लिए अवसरों की पहचान कर रही है.

Advertisement

इसे पढ़ें: मुकेश अंबानी की कामयाबी का परचम, हफ्तेभर में हासिल कीं 4 उपलब्धियां

शेयर बाजार को दी जानकारी
ओएनजीसी ने शेयर बाजारों को कोविड-19 के प्रभाव के बारे में नोट भेजा है. कंपनी ने कहा है कि 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद उसका परिचालन और उत्पादन बिना किसी बाधा के जारी रहा.

कंपनी ने नोट में कहा कि उसका कच्चे तेल का उत्पादन कोविड-19 से पहले के स्तर पर ही है. हालांकि, उपभोक्ताओं की मांग और उठाव घटने से उसका प्राकृतिक गैस का उत्पादन नौ प्रतिशत घटा है. अब लॉकडाउन अंकुशों में ढील और धीरे-धीरे उद्योगों के फिर शुरू होने के बाद गैस की मांग फिर सामान्य स्तर पर पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें: मामा-भांजे ने सरकारी बैंक को कर दिया था कंगाल! पटरी पर लौटी रफ्तार

कई परियोजनाएं प्रभावित 
कंपनी का कहना है कि कोविड-19 के प्रभाव से विभन्न परियोजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हुआ है. कंपनी ने कहा कि अगर यह महामारी लंबे समय तक रहती है, तो स्थानीय स्तर पर गतिविधियां प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement