Nykaa Shares fall: हाल में शेयर बाजार में अपनी शानदार लिस्टिंग से प्रभावित करने वाले नायका (Nykaa) के शेयर इस हफ्ते की शुरुआत में धूमिल दिख रहे हैं. सोमवार को कंपनी के शेयर करीब 7 फीसदी टूटकर 2185.05 रुपये तक पहुंच गए. आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या रही और क्या अब भी इसमें निवेश किया जा सकता है?
गौरतलब है कि ऑनलाइन ब्यूटी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म नायका ((Nykaa) का संचालन करने वाली कंपनी का नाम FSN E-Commerce Ventures Ltd है. सोमवार को नायका के शेयरों में कारोबार की शुरुआत लाल निशान में 2250.05 रुपये पर हुई. इसके बाद कारोबार के दौरान यह करीब 7.3 फीसदी टूटकर 2185.05 रुपये पर पहुंच गया.
शुक्रवार को यह शेयर 2358.90 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ. कारोबार के अंत में यह 3.32 फीसदी टूटकर 2280.60 पर बंद हुआ.
हुई थी शानदार लिस्टिंग
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में FSN E-Commerce Ventures Ltd (Nykaa) के आईपीओ के तहत इसके शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई थी. एनएसई पर इसके शेयर 79 फीसदी की प्रीमियम के साथ 2018 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि बीएसई पर यह करीब 78 फीसदी प्रीमियम के साथ 2001 रुपये पर लिस्ट हुए थे. पहले दिन ही FSN E-Commerce Ventures का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया. इसकी वजह से कंपनी की फाउंडर फाल्गुनी नायर काफी चर्चा में आ गईं. वह देश की दूसरी सबसे धनी महिला बन गई थीं.
क्यों टूटे शेयर
असल में FSN E-Commerce Ventures Ltd ने रविवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए जो निराशाजनक रहे हैं. जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में 95 फीसदी की भारी गिरावट आई है. इस दौरान कंपनी ने सिर्फ 1.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 27 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का कहना है कि सितंबर तिमाही में उसके खर्च काफी बढ़ गए इसलिए मुनाफे में कमी आई है.
लेकिन इस नतीजे के बाद आज शेयर बाजार में नायका के शेयरों में कारोबार लाल निशान में शुरू हुआ और अंत तक इसमें गिरावट बरकरार रही. कारोबार के अंत में यह 3.32 फीसदी टूटकर 2280.60 पर बंद हुआ.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
ज्यादातर एक्सपर्ट लांंग टर्म के लिहाज से कंपनी में निवेश बनाए रखने में फायदा ही देख रहे हैं. WealthMills Securities में इक्विटी स्ट्रेटजिस्ट क्रांति बैथिनी ने बताया, 'नायका के शेयरों में आई गिरावट को शानदार लिस्टिंग के बाद प्रॉफिट बुकिंग की तरह देखा जाना चाहिए. कंपनी का वैल्युएशन ज्यादा था, लेकिन इसका बिजनेस फंडामेंटल और मैनेजमेंट की क्वालिटी अच्छी है. अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो 15 से 20 फीसदी की और गिरावट होने का इंतजार कर सकते हैं.'
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर Prabhudas Lilladher का कहना है कि नायका ने फैशन सेगमेंट में एंट्री किया है और इसका फोकस प्रीमियम कस्टमर्स पर है. इससे इसको करीब 3977 करोड़ रुपये का एवरेज ऑर्डर वैल्यू (AOV) मिल सकता है और इसका इस वित्त वर्ष के पांच महीनों में ही ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में योगदान 25 फीसदी का हो सकता है.
Prabhudas Lilladher ने कहा, 'हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष FY22 में मार्जिन तो कम रहेगा, लेकिन इसके आगे कंपनी लगातार मार्जिन में विस्तार करेगी. यह उन कुछ चुनींदा ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल है जो मुनाफे में हैं.'
(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित)
aajtak.in