Budget Stock Picks: बजट से पहले खरीद सकते हैं ये 10 शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- 38% तक भागेगा!

Budget 2025 Stock Picks: ब्रोकरेज का कहना है कि अगर आप बजट से पहले निवेश को लेकर चाहते हैं तो इन शेयरों में दांव लगा सकते हैं. सबसे ज्यादा Data Patterns के शेयर में करीब 38 फीसदी तेजी की संभावना है.

Advertisement
Budget Picks 2025 Budget Picks 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

एक फरवरी को आम बजट (Budget 2025) पेश किया जाएगा. बजट में सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती हैं, जो तमाम सेक्टर्स से जुड़े होते हैं. सरकारी घोषणा के बाद उन सेक्टर्स से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने मिलती है. इसलिए हमेशा शेयर बाजार के एक्सर्ट्स बजट से पहले ऐसे शेयरों के नाम सुझाते हैं, जिसमें तेजी की संभावना जताई जाती है. 

इस बीच बजट-2025 से पहले ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने 10 शेयरों के नाम सुझाए हैं. जो अलग-अलग सेक्टर्स हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि अगर आप बजट से पहले निवेश को लेकर चाहते हैं तो इन शेयरों में दांव लगा सकते हैं.

Advertisement

जेफरीज का कहना है कि शेयर बाजार के नजरिये से साल 2024 को दो हिस्सों में देखना चाहिए. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली, जिससे गठबंधन की सरकार बनी. जिसके बाद शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिला, क्योंकि निवेशकों की थोड़ी चिंताएं बढ़ गई थीं. लेकिन वहीं महाराष्ट्र चुनाव के जबर्दस्त परिणाम ने कुछ हद तक निवेशकों की चिंताएं कम कर दी हैं.

नीचे देखें ब्रोकरेज के सुझाए शेयरों की मौजूदा कीमत और टारगेट प्राइस-

हालांकि माना जा रहा है कि इस बार का बजट निर्णायक रहने वाला है. क्योंकि सरकारी पूंजीगत व्यय पर फोकस जारी है. जेफरीज के मुताबिक HAL का ऑर्डर बुक मजबूत है, सरकार का भी कंपनी पर फोकस है. इसलिए बजट में इससे जुड़े ऐलान संभव है.

ब्रोकरेज के द्वारा दिए गए 10 शेयरों में अधिकतम 38 फीसदी तक का टारगेट दिया है. सबसे ज्यादा Data Patterns के शेयर में करीब 38 फीसदी तेजी की संभावना है. फिलहाल शेयर 2500 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 

Advertisement

जेफरीज के सुझाए स्टॉक्स के नाम L&T, HAL, Siemens, ABB, Bharat Electronics, Cummins, Thermax, BHEL, KEI Industries और Data Patterns हैं. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement