Railway Rules Change: टिकट बुकिंग से टाइमिंग तक... रेलवे ने बदल दिए ये 5 बड़े नियम, यात्रियों पर होगा सीधा असर

रेलवे ने 1 जुलाई से ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर कई बदलाव कर रहा है. जिसमें आधार अथेंटिफिकेशन से लेकर तत्‍काल ट‍िकट बुकिंग टाइमिंग में भी चेंजेज शामिल हैं. ट्रेन से यात्रा करने से पहले आप इन नियमों को जान लीजिए.

Advertisement
भारतीय रेलवे के नियमों में बदलाव (Photo: PTI) भारतीय रेलवे के नियमों में बदलाव (Photo: PTI)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

जुलाई महीना शुरू होते ही आज से कई नियम बदल रहे हैं, जो लोगों के आर्थिक स्थिति को प्रभावित करेंगे. वहीं भारतीय रेलवे की ओर से भी 1 जुलाई से कुछ नियमों में बदलाव हुआ है, जो आपको जान लेना चाहिए, क्‍योंकि अगर आप बिना जाने ट्रेन से सफर करते हैं तो आपको कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

रेलवे ने 1 जुलाई से अपनी पैसेंजर बुकिंग सिस्‍टम में कई महत्‍वपूर्ण बदलाव लागू किया है. इसमें रिजर्वेशन प्रोटोकॉल, चार्ट टाइमलाइन, टिकटिंग सुरक्षा और किराये में महत्‍वपूर्ण बदलाव शामिल है. वहीं आधार अथेंटिफिकेशन को लेकर भी बदलाव हुआ है. 

वेटिंग लिस्‍ट की लिमिट बढ़ी 
AC वेटिंग लिस्‍ट की सीमा 25 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी की गई है. यह फैसला यात्रियों की असुविधा और क्षमता के कम उपयोग की रिपोर्ट के बाद लिया गया है. वहीं नॉन-AC वेटिंग लिस्‍ट और सेकेंड क्‍लास कोच के लिए वेटिंग लिस्‍ट की सीमा को कुछ बर्थ क्षमता के 30 फीसदी तक संशोधित किया गया है. 

8 घंटे पहले चार्ट होगा तैयार
अब ट्रेन के रवाना होने के 8 घंटे पहले ही रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने की तैयारी चल रही है. अब पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन प्रस्‍थान से आठ घंटे पहले जारी किया जाएगा, जबकि पहले यह समय करीब 4 घंटे होता था. यह बदलाव पहले से ही चुनिंदा ट्रेनों में पायलट के तौर पर शुरू किया जा रहा है और अब इसे जल्‍द व्‍यापक तौर पर पेश किया जाएगा. 

Advertisement

तत्‍काल बुकिंग के लिए आधार जरूरी
अगर आप तत्‍काल टिकट बुकिंग करने जा रहे हैं तो अब 1 जुलाई से, सभी तत्काल बुकिंग, चाहे ऑनलाइन हो या पीआरएस काउंटर पर, आधार से जुड़ी यूजर आईडी का उपयोग करना जरूरी है. बिना आधार अथेंटिफिकेशन के आप तत्‍काल‍ टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. 15 जुलाई से, बुकिंग पूरी करने के लिए यात्री के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी भी अनिवार्य होगा. 

टाइमिंग में बदलाव 
बल्‍क बुकिंग को कम करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए एजेंटों को हर दिन खिड़की खुलने के बाद पहले 30 मिनट तक तत्‍काल टिकट बुक करने से रोक दिया जाएगा. 30 मिनट बाद ही एजेंट तत्‍काल टिकट की बुकिंग कर पाएंगे. 

किराये में बढ़ोतरी 
लंबी दूरी के रूट पर मामूली किराया बढ़ोतरी की गई है. रेलवे ने मामूली किराया बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 2020 के बाद पहली बार है. नॉन-AC मेल या एक्‍सप्रेस ट्रेनों के किराये में 0.01 रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी. जबकि एसी कोच के लिए किराये में 0.02 रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी. सेकेंड क्‍लास में 500 किलोमीटर तक टिकट की बुकिंग नहीं होगी. मंथली सीजन पास में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement