राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी. एल. भट को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. न्यायमूर्ति भट का मौजूदा कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो चुका है.
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की 6 जुलाई को जारी अधिसूचना के मुताबिक एनसीएलएटी के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति भट का कार्यकाल 15 जून 2020 के बाद तीन महीने के लिए और बढ़ाया गया है.
इसे पढ़ें: अब घर बैठे मंगवाएं खादी के रंग-बिरंगे फेस मास्क, कीमत 30 रुपये
10 जुलाई तक NCLAT में न्यायिक कार्य बंद
न्यायाधिकरण के पूर्व चेयरमैन न्यायमूर्ति एस. जे. मुखोपाध्याय के 15 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त होने के बाद से बी. एल. भट इस पद पर कार्य कर रहे हैं. कोविड-19 संकट के चलते एनसीएलएटी में 10 जुलाई तक सभी न्यायिक कार्य फिलहाल बंद हैं.
इसे भी पढ़ें: सरकार ने दी राहत, अब बिटिया के नाम 31 जुलाई तक खुलवाएं ये खाता
न्यायमूर्ति बी. एल. भट एनसीएलएटी में 17 अक्टूबर, 2017 को न्यायिक सदस्य के रूप में लाए गए थे. इससे पहले वह सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के न्यायिक सदस्य थे और इसकी चंडीगढ़, शिमला, जयपुर और दिल्ली की पीठों के अध्यक्ष का दायित्व निभाया था.
एनसीएलएटी का गठन कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 410 के अंतर्गत किया गया है. यह राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के निर्णयों पर अपील की सुनवाई करता है.
aajtak.in