पिछले कुछ समय से गोल्ड के दाम (Gold Rate) में खूब गिरावट हुई है. मंगलवार को भी इसके दाम में 500 रुपये से ज्यादा की कमी आई है. सोना MCX पर 70 हजार प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के भाव (Silver Rates) में 1200 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. चांदी के भाव MCX पर 81280 रुपये प्रति किलो थे. वहीं 16 अप्रैल से तुलना करें तो गोल्ड रेट में करीब 4 हजार की कमी आई है.
16 अप्रैल को MCX पर सोना 74 हजार के करीब पहुंच चुका था, लेकिन उसके बाद से इसके दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सोने की कीमत (Gold Price) 14 दिनों के दौरान करीब 4 हजार रुपये घटकर 70980 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. मंगलवार को सिर्फ गोल्ड रेट 622 रुपये कम हुआ है. वहीं चांदी की बात करें तो 16 अप्रैल को जून वायदा के लिए 85 हजार रुपये प्रति 10 किलो था, जो करीब 4 हजार रुपये किलो कम होकर 81280 रुपये पर पहुंच गया है.
कल कितना था सोने का भाव
इससे पहले सोमवार को MCX पर सोना जून वायदा के लिए 71602 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं शुक्रवार को 10 ग्राम सोने का दाम 71 हजार 500 रुपये था. सिल्वर की कीमत में मामूली गिरावट आई थी, जो 82483 रुपये प्रति किलो था. शुक्रवार को 1 किलो चांदी का भाव 82496 रुपये था.
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, मंगलवार सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 71675 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 65918 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 53972 हैं. 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) मंगलवार को सस्ता होकर 42098 रुपये हो चुका है. इसके अलावा एक किलो चांदी 80047 रुपये है.
अप्रैल में इतने बढ़े दाम
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को एमसीएक्स पर सोने चांदी के भाव अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए थे. सोना 74 हजार के करीब कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी के दाम 85 हजार प्रति किलो से ज्यादा थे. अप्रैल महीने में गोल्ड के दाम में 6 हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं चांदी के दाम में करीब 9 हजार रुपये का इजाफा हुआ था.
aajtak.in