सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को जहां एक ओर शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट देखने को मिली और Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे, तो वहीं कमोडिटी मार्केट में सोने की कीमतों (Gold Rate) में भी कमी आई है. बीते कुछ दिनों में खासा फेरबदल देखने को मिला है. देश का आम बजट आने के बाद से ही इसकी कीमतें तेजी से घटी हैं. हालांकि, अगस्त महीने की शुरुआत में गोल्ड प्राइस में उछाल देखने को मिला था, लेकिन गुरुवार को ये एक बार फिर सस्ता हो गया है. घरेलू मार्केट में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 69,000 रुपये से नीचे आ गया है.
गौरतलब है कि गुरुवार को शेयर मार्केट (Share Market) ओपन होने के साथ ही Sensex-Nifty दोनों इंडेक्स में गिरावट शुरू हो गई थी, जो अंत तक जारी रही. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 581.79 अंक की गिरावट के साथ 78,886.22 के लेवल पर बंद हुआ. तो वहीं एनएसई के निफ्टी ने 180.50 अंक फिसलकर 24,117 के स्तर पर कारोबार खत्म किया.
एक दिन में इतना घटा सोने का दाम
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार 8 अगस्त 2024 को सोने का भाव बीते कारोबारी दिन की तुलना में कम हुआ है. एक ओर जहां 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 7 अगस्त को 68,941 रुपये थी, वहीं आज शाम पांच बजे तक ये गिरकर 68,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया था. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 67,190 प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 61,270 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड का प्राइस 55,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था.
अगस्त में इतना सस्ता हो चुका Gold
जुलाई महीने में अपने हाई लेवल पर पहुंचे सोने की कीमतों में बजट के बाद से अचानक तेज गिरावट देखने को मिली थी और 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Rate) गिरकर 67,000 के आस-पास पहुंच गया था. वहीं अगस्त की शुरुआत में ये फिर से चढ़कर 70,000 पार निकल गया था, जिसमें फिर से गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते कुछ दिनों में अगर सोने की कीमत में बदलाव पर नजर डालें, तो IBJA के मुताबिक...
तारीख सोने का भाव (24 कैरेट गोल्ड)
02 अगस्त 70,392 रुपये/10 ग्राम
05 अगस्त 69,117 रुपये/10 ग्राम
06 अगस्त 69,182 रुपये/10 ग्राम
07 अगस्त 68,941 रुपये/10 ग्राम
08 अगस्त 68,840 रुपये/10 ग्राम
चांदी की कीमतों में आई गिरावट
अगस्त महीने में चांदी की कीमतों में आई कमी पर नजर डालें, तो बीते 2 अगस्त को 1 किलोग्राम चांदी का भाव 83,501 रुपये था, जो कि 5 अगस्त को घटकर 78,950 रुपये पर आ गया था. इसके अगले दिन भी चांदी की कीमत बढ़ी और 6 अगस्त को भाव 79,158 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. 7 अगस्त को ये 79,159 प्रति किलो के हिसाब से बिकी, तो वहीं गुरुवार 8 अगस्त को घटकर 78,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इस हिसाब से देखें तो महज एक दिन में ही चांदी का दाम (Silver Rate Fall) 559 रुपये घट गया है.
aajtak.in