Campus Activewear IPO: आज से इस IPO में निवेश का मौका, GMP दे रहा है मोटी कमाई के संकेत!

Campus Activewear IPO: अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक नया मौका आया है. शेयर बाजार की दुनिया में आज से नया आईपीओ आ रहा है. ये आईपीओ Campus Activewear का है. 28 अप्रैल तक इस आईपीओ में निवेश करने का मौका है.

Advertisement
Campus ipo open Campus ipo open

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट्स के लिए कर पाएंगे अप्लाई
  • IPO का प्राइस बैंड प्रति शेयर 278-292 रुपये

शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट की वजह से IPO लॉन्चिंग की रफ्तार थोड़ी कम हो गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे कंपनियां कदम बढ़ा रही हैं. इसी कड़ी में आज कैंपस एक्टिववियर का IPO (Campus Activewear IPO) ओपन होने जा रहा है. 

रिटेल निवेश (Retail Investor) आज से 28 अप्रैल तक इस आईपीओ में पैसे लगा सकते हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड (Price Band) प्रति शेयर 278-292 रुपये तय किया गया है. 

Advertisement

आज से IPO में निवेश का मौका 

Campus Activewear कंपनी इस पब्लिक इश्यू में 47,950,000 इक्विटी शेयर जारी करके 1400.14 करोड़ रुपये जुटाएगी. IPO के एक लॉट में 51 शेयर होंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट्स के लिए अप्लाई कर पाएंगे. 

ये पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) आईपीओ होगा. कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयर होल्डर 4.79 करोड़ शेयर की सेल करेंगे. 

आईपीओ ओपन होने से पहले अनलिस्टेड यानी ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार बढ़ रहा है. रविवार को Campus Activewear IPO का GMP करीब 60 रुपये था.  

GMP में लगातार उछाल

मार्केट पर नजर रखने वाले लोगों के मुताबिक कैंपस एक्टिववियर IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सोमवार को बढ़कर 85 रुपये पहुंच गया है. जबकि शनिवार को करीब 53 रुपये था. Ipowatch के मुताबिक सोमवार को इसका GMP 60 रुपये के करीब था. 

Advertisement

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. फिलहाल यह आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से 15 से 20 फीसदी प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में कारोबार कर रहा है. 

कैंपस एक्टिववियर का IPO अलॉटमेंट 4 मई 2022 को हो सकता है. पब्लिक इश्यू नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों में लिस्ट होगा. अनुमान है कि इसकी लिस्टिंग 9 मई 2022 को हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement