Business Idea: सिर्फ 40 हजार में शुरू हो जाएगा ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई

Business Idea: कार वॉशिंग के बिजेनस को कम निवेश में शुरू किया जा सकता है और हर महीने बढ़िया पैसा कमाया जा सकता है. इसे शुरू करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है और सबसे अहम होता है लोकेशन.

Advertisement
शुरू कर सकते हैं कार वॉशिंग का बिजनेस. शुरू कर सकते हैं कार वॉशिंग का बिजनेस.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

इन दिनों लोग जमकर अपना बिजनेस (Business) शुरू कर कर रहे हैं और उसे अपनी मेहनत से सफल बनाकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. अगर आप भी इन दिनों बिजनेस के मैदान में उतरना चाहते हैं और तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस चीज का कारोबार शुरू किया जाए, तो आप कार वॉशिंग (Car Washing) का सेटअप लगा सकते हैं. कम पूंजी निवेश कर आप इस कारोबार को शुरू कर सकते हैं. हालांकि, कार वॉशिंग के बिजनेस को कुछ लोग प्रोफेशनल कारोबार नहीं मानते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है ये एक बेहतरीन प्रोफेशनल और मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है. 

Advertisement

सबसे जरूरी है लोकेशन

कार वॉशिंग बिजेनस के लिए लोकेशन (Location) सबसे अहम चीज है. आपको सड़क किनारे कम से कम इतनी जगह की जरूरत तो पड़ेगी कि आसानी से दो कारें खड़ी हो सकें. कॉर की वॉशिंग के लिए प्रोफेशनल मशीन की जरूरत होती है. इसकी कीमत 12 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है. अगर आप छोटे स्तर पर कारोबार को शुरू करना चाहते हैं, तो कम कीमत वाली मशीन खरीद सकते हैं. फिर एक बार जब आपका कारोबार चल निकले, तो महंगी मशीनें खरीद सकते हैं.

कितना पैसा खर्च करना होगा?

आप 14 हजार रुपये खर्च कर दो हॉर्स पावर वाली मशीन खरीद सकते हैं. ये बेहतर काम करेगी और इसके साथ आपको पाइप और नोजल मिल जाएगा. इसके अलावा आपको 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर लेना होगा, जिसकी कीमत करीब 9 से 10 हजार रुपये आएगी. इसके अलावा वॉशिंग का सामान, जिसमें शैंपू, ग्लव्स, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिसी की एक पांच लीटर की केन लेनी होगी.

Advertisement

ये सब चीजें कुल मिलाकर 1500 से 2000 रुपये में आ जाएंगी. लोकशन चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपके आउटलेट के पास अधिक भीड़ ना हो. वरना कारें आउटलेट के बाहर नहीं खड़ी हो पाएंगी. कुल मिलाकर आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 40 से 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे. 

कितना है कार वॉशिंग का चार्ज?

कार वॉशिंग का चार्ज हर शहर में अलग-अलग होता है. आमतौर पर छोटे शहरों में 150 से 500 रुपये तक लगते हैं.  वहीं, बड़े शहरों में कार वॉशिंग के लिए 250 रुपये से लेकर 800 रुपये लगते हैं. कार वॉशिंग का चार्ग गाड़ियों के साइज के हिसाब लगता है. छोटी कारों जैसे स्विफ्ट डिजायर और हुंडई वर्ना जैसी कारों के लिए वॉशिंग चार्ज 400 रुपये है. वहीं, एसयूवी के लिए 600 से 800 रुपये चार्ज लगते हैं. 

अगर आपके पास दिन में 8 से 10 कारें भी वॉशिंग के लिए आ जाती हैं और औसतन 300 रुपये प्रति कार के हिसाब से कमाई देखें, तो आप आसानी से 3000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इस तरह आप आसानी से 80 से 90 हजार रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement