Bank Holiday: इस महीने बैंकों में बंपर छुट्टियां...14 दिन नहीं होगा काम, देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करता है. ऐसे में जरूरी है कि आप बैंक जाने से पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर Bank Holiday लिस्ट चेक करके ही घर से निकलें.

Advertisement
इस हफ्ते इतने दिन बंद रहेंगे बैंक. इस हफ्ते इतने दिन बंद रहेंगे बैंक.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

आज से अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है. अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो घर से बैंक के लिए निकलने से पहले कैलेंडर जरूर देख लीजिएगा. क्योंकि इस महीने कुल 14 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Bank Holiday की लिस्ट जारी कर दी है. रिजर्व बैंक हर महीने बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता है और अगस्त 2023 में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

Advertisement

त्योहार और सप्ताहिक अवकाश

अगले महीने पड़ने वाली छुट्टियों में विभिन्न राज्यों और शहरों में होने वाले पर्व और आयोजनों के अलावा रविवार व दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप बैंक जाने से पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर Bank Holiday लिस्ट चेक करके ही घर से निकलें, कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचें और वहां दरवाजे पर ताला लटका हुआ मिले.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करता है और इसे अपनी बेवसाइट पर अपडेट करता है. आप अपने आप अपने मोबाइल पर इस लिंक (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं.

छुट्टियों में ऑनलाइन बैंकिंग से निपटाएं काम 

बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24x7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं. 

Advertisement

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

तारीख दिन कारण स्थान
6 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
8 अगस्त मंगलवार तेंदोंग लो रम फात गंगटोक
12 अगस्त दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
13 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
15 अगस्त मंगलवार स्वतंत्रता दिवस सभी जगह
16 अगस्त बुधवार पारसी नव वर्ष बेलापुर, मुंबई और नागपुर
18 अगस्त  शुक्रवार श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी
20 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
26 अगस्त चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
27 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
28 अगस्त सोमवार पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
29 अगस्त मंगलवार थिरुवोनम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
30 अगस्त बुधवार रक्षा बंधन जयपुर और श्रीनगर
31 अगस्त गुरुवार रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती कानपुर, लखनऊ, देहरादून

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement