कोरोना संकट काल में एयरटेल पेमेंट बैंक ने मास्टरकार्ड के साथ हाथ मिलाया है. इसके जरिए कंपनी बैंकिंग सुविधाओं से वंचित या कम बैंक सुविधाओं वाले इलाके में वित्तीय सेवाएं मुहैया करा सकेगी. एयरटेल पेमेंट बैंक का दावा है कि इस कदम से किसानों और छोटे कारोबारियों को काफी मदद मिलेगी.
दोनों कंपनियों के जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘एयरटेल पेमेंट्स बैंक (एपीबीएल) ने मास्टरकार्ड के साथ एक भागीदारी की है. इस भागीदारी का मकसद उन क्षेत्रों के लिए वित्तीय उत्पादों को तैयार करना है, जहां बैंक सेवाओं की पहुंच कम है. इनमें किसान, छोटे और मझोले उद्योग के साथ ही कुछ खदरा ग्राहक भी शामिल हैं.’’
डिजिटल भुगतान को मिलेगा बढ़ावा
बयान के मुताबिक देश में औपचारिक बैंकिंग के अलावा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक और मास्टरकार्ड मिलकर काम कर रही हैं. यह भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ और प्रत्येक भारतीय के लिये बैंकिंग दृष्टिकोझा के अनुरूप है. बयान में कहा गया है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के देश भर में 5 लाख के करीब बैंकिंग संपर्क बिंदु हैं, इससे किसानों को अपने पड़ोस में ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
ये पढ़ें-डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने दिया नया नारा
इससे नकदी रहित अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी. दोनों कंपनियां देश में छोटे कारोबारियों के लिए भी एक खास तरह से निर्मित समाधान तैयार करने के लिए मिलकर काम करेंगी. इस गठजोड़ में मास्टकार्ड का वैश्विक और स्थानीय अनुभव काम आएगा, वहीं एयरटेल पेमेंट बैंक के वितरण नेटवर्क का लाभ भी मिलेगा.
बता दें कि हाल ही में एयरटेल पेमेंट बैंक ने अपने आईएमटी (इंस्टेंट मनी ट्रांसफर) प्रणाली के माध्यम से नकद निकासी पर सभी शुल्क हटा दिया है. वहीं, भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ भी हाथ मिलाया है. इसका मकसद कोविड-19 पर केन्द्रित स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा के लिए किफायती बीमा योजनाओं को पेश करना है.
aajtak.in