अडानी पावर के निदेशक मंडल ने सोमवार को कंपनी के शेयरों की बंबई शेयर बाजार (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से सूचीबद्धता समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
कंपनी ने सूचीबद्धता समाप्त करने के लिए सार्वजनिक शेयर धारकों से 96.53 करोड़ शेयरों की खरीदारी करने के वास्ते न्यूनतम 33.82 रुपये का भाव तय किया है. इस भाव पर कंपनी कुल मिलाकर 3,264 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी करेगी.
इसे पढ़ें: म्यूचुअल फंड से हो रहा है नुकसान, जानें- SIP बंद करें या रखें जारी
बोर्ड बैठक में फैसला
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि वह डाक मत के जरिये बीएसई और एनएसई में सूचीबद्धता समाप्त करने पर शेयरधारकों की मंजूरी लेगी. बंबई शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के बाद अडानी पावर का शेयर 38.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें: एक हफ्ते में 4 बड़ी उपलब्धि, दुनियाभर में मुकेश अंबानी का परचम!
गौतम अडानी की इस कंपनी का शेयर नवंबर में 52 हफ्ते के उच्च स्तर से करीब 50 प्रतिशत टूट चुका है. कंपनी का शेयर नवंबर में एक साल के उच्च स्तर 73.75 रुपये पर था.
कंपनी की पावर जनरेशन की क्षमता 12,410 मेगावट है, यह भारत के 6 राज्यों में फैली है. हालांकि अदानी पावर में पहले से ही प्रमोटर का 75 प्रतिशत के करीब नियंत्रण है.
aajtak.in